Bigg Boss 19: पहले कैप्टेंसी टास्क में दिखा जबरदस्त ड्रामा, कुनिका बनीं घर की पहली कप्तान

    Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही दर्शकों को एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पहले कैप्टेंसी टास्क में ही घरवालों के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी तेज हो गई कि दोस्ती, रणनीति और भावनाएं सब एक-दूसरे से टकराते नजर आए. टाइल तोड़ने वाले इस टास्क ने घर के माहौल को पूरी तरह बदल दिया.

    Bigg Boss 19 first captaincy task Kunika becomes the first captain of the house
    Image Source: Social Media

    Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही दर्शकों को एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पहले कैप्टेंसी टास्क में ही घरवालों के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी तेज हो गई कि दोस्ती, रणनीति और भावनाएं सब एक-दूसरे से टकराते नजर आए. टाइल तोड़ने वाले इस टास्क ने घर के माहौल को पूरी तरह बदल दिया.

    टास्क के दौरान जीशान कीदरी ने जब कुनिका सदानंद की टाइलें तोड़ीं, तो मामला गरमा गया. कुनिका ने इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और दोनों के बीच जमकर बहस हुई. एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दोनों कंटेस्टेंट्स ने अपनी नाराज़गी साफ जाहिर की.

    अशनूर और तान्या ने सुलझाया अपना विवाद

    वहीं, एक और मोड़ तब आया जब तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच भी टकराव की स्थिति बन गई. तान्या ने अशनूर की टाइलें तोड़ने के लिए कहा था, जिससे टेंशन पैदा हुआ. लेकिन दोनों ने आपसी समझदारी दिखाते हुए बात को सुलझाया और नई शुरुआत की.

    बसीर और अभिषेक के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप

    टास्क का सबसे विवादास्पद हिस्सा तब सामने आया जब बसीर ने अभिषेक पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया. अभिषेक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. नेहल ने बसीर का पक्ष लिया, जबकि गौरव खन्ना ने नेहल पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने लोगों का समर्थन नहीं करतीं.

    कप्तान बनीं कुनिका, भावुक हुए अभिषेक

    जब तान्या ने कुनिका को घर की पहली कप्तान घोषित किया, तो कुछ कंटेस्टेंट्स ने फैसले की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. खासकर प्रणित ने गिनती और निर्णय प्रक्रिया पर आपत्ति जताई. दूसरी ओर, अभिषेक इस फैसले से टूट गए और वह कैमरे के सामने रोते हुए नजर आए.

    काम के बंटवारे पर गौरव से भिड़ीं कप्तान कुनिका

    कप्तान बनने के बाद जब कुनिका ने गौरव को किचन का काम सौंपा, तो उन्होंने मना कर दिया. गौरव का कहना था कि खाना बनाना उनके कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं है. इससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई, जिससे साफ है कि कप्तानी की राह आसान नहीं होने वाली.

    फरहाना की वापसी ने बदला खेल

    सबसे बड़ा सरप्राइज़ तब मिला जब फरहाना भट्ट की शो में वापसी हुई. उनकी एंट्री ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि बसीर ने उन्हें 'अनडिसर्विंग' कहा था, और जब इस पर सवाल किया गया, तो बसीर ने अपनी बात पर कायम रहते हुए बहस को और हवा दे दी.

    क्या आने वाला है और बड़ा तूफान?

    बिग बॉस 19 ने पहले ही हफ्ते में यह साबित कर दिया है कि इस सीजन में ड्रामा, इमोशन और गेम की गर्मी सब कुछ दोगुनी होने वाली है. कुनिका की कप्तानी को लेकर शुरू हुई हलचल आगे क्या मोड़ लेगी, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

    यह भी पढ़ें- क्या बंद होने वाला है Paytm? फोन में आने लगा नोटिफिकेशन! जानें क्या है सच