बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश, रजनीकांत की 'कुली' ने रिलीज से पहले ही मारी बाज़ी, ऋतिक की 'वॉर 2' पर मंडराया खतरा?

    Bollywood News: 14 अगस्त 2025 को भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारे रजनीकांत और ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे. एक तरफ है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली', और दूसरी ओर है यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी पेशकश 'वॉर 2', जिसमें ऋतिक रोशन दमदार एक्शन में नजर आएंगे.

    Big clash at the box office Rajinikanth's 'Coolie' Hrithik's 'War 2' know more
    Image Source: IMDB

    Bollywood News: 14 अगस्त 2025 को भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारे रजनीकांत और ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे. एक तरफ है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली', और दूसरी ओर है यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी पेशकश 'वॉर 2', जिसमें ऋतिक रोशन दमदार एक्शन में नजर आएंगे.

    लेकिन रिलीज़ से ठीक पहले जो रिपोर्ट सामने आई है, वो इस टक्कर को और भी दिलचस्प बना देती है. 'कुली' ने रिलीज़ से चार दिन पहले ही अपना 66% बजट रिकवर कर लिया है, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वहीं, 'वॉर 2' के लिए यह संकेत थोड़े चिंताजनक हो सकते हैं.

    रजनीकांत की 'कुली' की तूफानी शुरुआत

    'कुली' ने इंटरनेशनल, डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स के जरिए 250 करोड़ रुपये पहले ही कमा लिए हैं. फिल्म का कुल बजट लगभग 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसके अलावा, ओवरसीज की एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कारोबार हो चुका है. यानी अब तक कुल 280 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म के खाते में दर्ज हो चुका है.

    इंटरनेशनल राइट्स की डील ही 68 करोड़ में हुई, जो यह बताता है कि विदेशों में भी रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग बरकरार है. साउथ इंडस्ट्री में इसे थलपति विजय की 'लियो' के बाद ओवरसीज में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बताया जा रहा है.

    देश में भी बेजोड़ क्रेज

    भारत में भी 'कुली' को लेकर जबरदस्त माहौल है. केरल और कर्नाटक में फिल्म के शो सुबह 6 बजे से शुरू होंगे, जबकि तमिलनाडु में नियमों के चलते पहला शो 9 बजे रखा गया है. दर्शकों का यह क्रेज पहले से ही इशारा कर रहा है कि 'कुली' एक बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार है.

    क्या ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के लिए चुनौती है?

    जहां ‘कुली’ अपने बजट का बड़ा हिस्सा पहले ही रिकवर कर चुकी है, वहीं ऋतिक की ‘वॉर 2’ अभी उस स्तर तक नहीं पहुंची है. YRF की इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बनाता है. हालांकि उम्मीदें ज़रूर बड़ी हैं, लेकिन रजनीकांत की पहले से बनी मार्केट पकड़ और ‘कुली’ की मजबूत एडवांस कमाई, ‘वॉर 2’ के लिए ओपनिंग वीकेंड में चुनौती बन सकती है.

    यह भी पढ़ें- 'बस, अब बहुत हुआ...', ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की पिटाई का पूरा प्लान आर्मी चीफ ने बता दिया