बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में दर्शकों को एक अलग ही माहौल देखने को मिला, जब घर के सदस्यों के लिए मूवी नाइट का आयोजन किया गया. जहां शुरुआती दौर में सबने डांस और मस्ती के साथ समय बिताया, वहीं तीसरे राउंड में माहौल एकदम बदल गया.
इस राउंड में घरवालों को उनके खुद के रियल वीडियो क्लिप्स दिखाए गए. पहली क्लिप में मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना की बातचीत दिखाई गई, जिसमें मृदुल ने तान्या को लेकर कुछ व्यक्तिगत बातें कह दीं. मृदुल ने गौरव से कहा कि तान्या ‘फेक’ हैं और उनके कई बॉयफ्रेंड्स रह चुके हैं. यह सुनकर तान्या टूट गईं और रोते हुए बोलीं, आपको मेरे बॉयफ्रेंड्स के बारे में कुछ नहीं पता. मेरा कोई दोस्त ऐसा कभी नहीं कह सकता. मैं लड़कों से दूरी बनाकर रखती हूं, मंदिर जाती हूं, और स्पिरिचुअल हूं.
तान्या का इमोशनल ब्रेकडाउन, जीशान बना सहारा
टास्क खत्म होने के बाद तान्या अपने करीबी दोस्त जीशान के सामने फूट-फूट कर रोने लगीं. उन्होंने जीशान से अपना दर्द साझा करते हुए कहा, मैंने खुद की मेहनत से अपना बिज़नेस खड़ा किया है, सब कहते हैं कि मैं बहुत आगे निकल गई हूं लेकिन कोई मेरा साथ नहीं देता. जब कॉलेज छोड़ा था तो रिश्तेदारों ने यही समझा कि किसी लड़के की वजह से छोड़ा होगा. मुझे डर लगता है, घरवाले देखेंगे तो निकाल देंगे, इसलिए मैं यहां भी लड़कों से दूर रहती हूं.
जीशान ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा,
मैं हूं न. अब मैं तुम्हारा साथ दूंगा. मृदुल ने मांगी माफ़ी, जीशान ने किया मजाक में प्रपोजल तान्या की भावनाओं को समझते हुए मृदुल ने तुरंत माफ़ी मांगी और सफाई दी. वहीं तान्या ने भी स्पष्ट किया कि जिनके बारे में मृदुल ने बात की, वे कभी उनके बॉयफ्रेंड रहे ही नहीं. माहौल को थोड़ा हल्का करने के लिए जीशान ने मजाक में कहा कि वह तान्या की शादी खुद करवाएंगे, और यहां तक कह दिया, इस एपिसोड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिग बॉस का घर सिर्फ टास्क और लड़ाइयों का नहीं, बल्कि इमोशन्स और रिश्तों की परख का भी मैदान है.
यह भी पढ़ें: 'क्या मेरी हीरोइन बनोगी', क्या राइज एंड फॉल में धनश्री को हुआ इस कंटेस्टेंट से प्यार?