'सबसे ज्यादा ट्रबल करने वाले को पीस प्राइस चाहिए', सलमान खान ने ट्रंप पर कर दिया अटैक

    बिग बॉस 19 का दूसरा वीकेंड का वार दर्शकों के लिए एक बार फिर दिलचस्प और चर्चित साबित हुआ. सलमान खान ने घर के सभी प्रतियोगियों को उनके पूरे हफ्ते के प्रदर्शन का सख्त मूल्यांकन किया.

    Big Boss 19 Salman Khan Funny trump while scolding farhan khan
    Image Source: Social Media

    बिग बॉस 19 का दूसरा वीकेंड का वार दर्शकों के लिए एक बार फिर दिलचस्प और चर्चित साबित हुआ. सलमान खान ने घर के सभी प्रतियोगियों को उनके पूरे हफ्ते के प्रदर्शन का सख्त मूल्यांकन किया. खासतौर पर फरहाना भट्ट को उनकी भाषा और व्यवहार को लेकर कड़ा संदेश दिया गया. सलमान ने साफ चेतावनी दी कि यदि फरहाना अपनी बोलचाल में सुधार नहीं करेंगी तो उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

    सलमान खान ने फरहाना से कहा कि वे खुद को शांति की पैरोकारी करने वाली बताती हैं, लेकिन असलियत में वे झगड़ों को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने फरहाना से सवाल किया, "अगर आप सच में ‘पीस एक्टिविस्ट’ हैं तो क्यों शांति फैलाने के बजाय विवादों को जन्म देती हैं?" सलमान ने एक उदाहरण देते हुए कहा, "आजकल पूरी दुनिया में जो लोग सबसे ज्यादा उथल-पुथल मचा रहे हैं, वही लोग नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार बन जाते हैं."

    सोशल मीडिया पर ट्रंप पर तंज के रूप में वायरल हुआ कमेंट

    सलमान के इस तंज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. यूजर्स ने इस कमेंट को अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना माना. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "सलमान खान ने सही कहा, जो सबसे ज्यादा दिक्कत पैदा करते हैं, उन्हें ही शांति का पुरस्कार चाहिए." दूसरे ने लिखा, "सलमान ने फरहाना और ट्रंप दोनों को ही निशाना बनाया है. जो लोग नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दावेदारी करते हैं, अक्सर वही सबसे ज्यादा विवाद करते हैं."

    ट्रंप और नोबेल शांति पुरस्कार की चाह

    रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से नोबेल शांति पुरस्कार पाने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने कई बार खुद को इस पुरस्कार का हकदार बताया है और कुछ देशों से अपनी नामांकन की भी बात कही है. इसी वजह से सलमान के इस कटाक्ष को ट्रंप की तरफ इशारा मानकर देखा जा रहा है. सलमान खान की यह सख्त फटकार और तंज ने बिग बॉस के घर के अंदर की राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक नई बहस को जन्म दिया है.

    यह भी पढ़ें: ट्रंप का दोगलापन! भारत को इनकार कर खुद जिनपिंग से मिलने चले अमेरिका