तेज़ भागती ज़िंदगी में हम अक्सर वो छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं जो रिश्तों को खास बनाती हैं, लेकिन जब कभी माफ़ करना, कभी चुपचाप किसी की फिक्र करना, और कभी गलती पर मुस्कुराकर दोबारा आगे बढ़ना. करण शर्मा की ‘भूल चूक माफ’ ठीक इन्हीं इमोशन को बड़े ही सादे लेकिन असरदार अंदाज़ में सामने लाती है. बिना ज़्यादा दिखावे या शोर-शराबे के, ये फिल्म दिल से बात करती है और आपको अपनों की अहमियत फिर से महसूस कराती है.
असरदार कहानी
‘भूल चूक माफ’ एक छोटी-सी कहानी है, लेकिन दिल से जुड़ी बड़ी बातें कहती है. ये फिल्म दिखाती है कि माफ करना, रिश्तों को समझना और एक-दूसरे को दूसरा मौका देना किस तरह ज़िंदगी को आसान बनाता है. बनारस की गलियों से उठी ये कहानी एक हल्का-फुल्का इमोशनल सफर है, जो हँसी और सुकून दोनों देता है.
परफॉर्मेंस जो अपने जैसे लगें
राजकुमार राव रंजन के किरदार में इस कदर घुले-मिले हैं कि आप उनसे नजर नहीं हटा पाते. वामिका गब्बी तितली के रोल में फ्रेश और स्वाभाविक लगीं. संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और रघुबीर यादव जैसे अनुभवी कलाकारों ने फिल्म को ज़मीन से जोड़े रखा. खास बात ये कि हर किरदार को कहानी में बराबरी की जगह मिली है.
ह्यूमर जो घरेलू और सच्चा है
फिल्म का हास्य न तो जबरदस्ती का है और न ही फूहड़. इसमें वो घरेलू मिज़ाज है जो कभी मुस्कान देता है, कभी गुदगुदाता है और कभी दिल छू जाता है. ओवरएक्टिंग या शोर-शराबा नहीं, बल्कि हल्के-फुल्के सिचुएशनल मोमेंट्स और दिल से निकले डायलॉग्स इसे खास बनाते हैं.
म्यूज़िक और निर्देशन
करण शर्मा का निर्देशन बेहद सधा हुआ और दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने फिल्म में किसी भी सीन को ज़रूरत से ज़्यादा नाटकीय नहीं बनाया, बल्कि हर भाव को सहजता से दिखाया है. जहां तक म्यूज़िक की बात है, तो 'टिंग लिंग सजना' और 'चोर बाज़ारी फिर से' जैसे गाने सिर्फ़ बैकग्राउंड का हिस्सा नहीं, बल्कि कहानी में घुले-मिले हैं. इनकी धुनों में बनारसी माहौल की मिठास और फिल्म के इमोशन्स की गहराई साफ महसूस होती है.
ज़रूर देखें!
‘भूल चूक माफ’ कोई बड़ी-बड़ी बातों वाली फिल्म नहीं है, लेकिन इसकी मासूमियत, सादगी और दिल से कही गई बातों में वो बात है जो कम फिल्मों में होती है. यह फिल्म हँसाती भी है, सोचने पर मजबूर भी करती है और रिश्तों के मायने भी याद दिलाती है.
अगर आप इस गर्मी एक साफ-सुथरी, प्यारी और दिल को छू जाने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो मैडॉक फिल्म्स बैनर तले दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस, और शारदा कार्की जलोटा द्वारा को-प्रोड्यूस और कारण शर्मा द्वारा लिखा और डायरेक्ट की गई यह फिल्म मिस न करें.
ये भी पढ़ेंः S-400 एयर डिफेंस खरीदने रूस जा रहे डोभाल? कांप रहा पाकिस्तान, S-500 और Su-57 भी मचाएंगे तबाही!