नई दिल्ली: 'भारत 24' की खास पेशकश 'OperationSindhoorASuccessStory' आज भारत में टॉप ट्रेंडिंग में रहा. इस खास कार्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को दिखाया गया है. इस फिल्म में पूरे ऑपरेशन के प्रोसेस से लेकर इसके पीछे की योजना तक को दिखाया गया है.
यह वीडियो हमारे चैनल 'भारत 24' के सोशल मीडिया पर पब्लिश होने के बाद से ही ट्रेंड कर रहा है. देखें वीडियो-
देखिए @bharat24 की खास पेशकश #OperationSindhoorASuccessStory
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) May 13, 2025
Watch : https://t.co/a73ow232qu #OperationSindoor #IndiaPakistanWar2025 #CeaseFire #Bharat24Digital @PMOIndia @narendramodi @rajnathsingh @DefenceMinIndia @AmitShah @AmitShahOffice @HMOIndia @DrSJaishankar… pic.twitter.com/XDr2R75tqm
गौरतलब है कि, कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद कार्रवाई की गई, जिसमें 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि पाकिस्तान ने किसी भी संलिप्तता से इनकार किया. इसके बाद भारत ने बुधवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि इन हमलों में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, ताकि द्विपक्षीय तनाव और बढ़े नहीं. सेना ने इसे 'फोकस्ड, मेजर्ड और नॉन-एस्केलेटरि' कार्रवाई बताया है .