Bharat 24 Viksit Bharat 2047 Conclave: भारत 24 का खास कार्यक्रम विकसित भारत 2047 में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इनमें राज्य खेल मंत्री रक्षा खडसे भी मौजूद हुईं. उन्होंने कार्यक्रम में खेल क्षेत्र को लेकर भारत 24 के मंच पर खास बातचीत की. खेल क्षेत्र किस तरह आगे बढ़ रहा है. किस तरह युवा स्पोर्ट्स क्षेत्र में रूची दिखा रहे हैं. कार्यक्रम में इन मुद्दों पर बातचीत हुई.
युवाओं को खेल की जरूरत
राज्य खेल मंत्री रक्षा खडसे ने कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा कि आजकल के युवाओं को सबसे अधिक जरूरत खेल की है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से काफी कुछ सीखते हैं. जैसे एकता, टाइम मैनेजमेंट, हारना-जीतना हम स्पोर्ट्स के ही माध्यम से सीखते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं और भी कई सारी चीजें हैं जिन्हें हम स्पोर्ट्स के माध्यम से सीखते हैं.
उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी में भी हमारा देश काफी आगे बढ़ गया है. बच्चों को देखते हैं तो वह अक्सर मोबाइल फोन में ही लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि हर मां को यह लगता है कि उसका बच्चा ज्यादा टीवी या फिर फोन में न लगे. बाहर जाकर खेले. खेल मंत्री ने कहा कि यदि बच्चे डिप्रेशन की ओर जा रहे हैं, तो उससे उन्हें बाहर निकालने का सॉल्यूशन हैं स्पोर्ट्स.
आज के युवा काफी अलग हैं
विकसित भारत पर चर्चा पर उन्होंने कहा कि अगर हम देश को विकसित भारत की ओर देखते हैं. अगर हमें अपने भारत को विकसित बनाना है तो सबसे बड़ी ताकत हमारी युवा हैं. अगर युवाओं को सही दिशा दिखाई जाए तो हमें विकसित भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भी सोच यही है. उनका विजन जो है कि इस देश को आगे बढ़ाना है तो युवाओं को साथ लेकर जाना होगा. क्योंकि युवाओं को केवल मार्गदर्शन और एक सही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है. अगर यह पूरा हो जाए तो हम जरूर विकसित भारत बनकर रहेंगे.
खेलो इंडिया को लेकर कैसी हैं सरकार की तैयारियां?
आने वाले कुछ महीनों में खेलो इंडिया का आयोजन होने वाला है. ऐसे में सरकार की इस पर क्या तैयारी है? इस सवाल के जवाब में खेल मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि पिछले कई सालों से स्पोर्ट्स सेक्टर में काफी बदलाव लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव पीएम मोदी के कारण ही संभव हो पाया है.
खेल मंत्री ने बताया कि पहला बदलाव यह हुआ कि खेलो इंडिया के माध्यम से हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच पाए. यह योजना काफी अच्छी चली. उन्होंने कहा कि आप देखें कि ग्रामीण क्षेत्रों से कई खिलाड़ी निकलकर आ रहे हैं. मेडल जीत रहे हैं, यहां तक की ओलंपिक तक जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह से कई प्रोग्राम और योजनाएं युवाओं के लिए चलाई जा रही हैं. हमारा विजन है कि स्पोर्ट्स कल्चर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए. ताकी हर घर तक स्पोर्ट्स हर घर तक पहुंच पाए. राज्य सरकारों के साथ मिलकर सरकार इन क्षेत्रों में काम कर रही है.
यह भी देखें: