"जिसने यूपी नहीं देखी, उसने इंडिया नहीं देखा", Bharat 24 के कार्यक्रम में Awanish Awasthi ने क्या कहा?

    ‘भारत 24’ चैनल द्वारा आयोजित विकसित भारत 2047 समिट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने देश के विकास मॉडल, निवेश की रणनीतियों और उत्तर प्रदेश की भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए.

    Bharat 24 Conclave Awanish Awasthi to women youth and farmers
    Awanish Awasthi

    नई दिल्ली: ‘भारत 24’ चैनल द्वारा आयोजित Viksit Bharat 2047 समिट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने देश के विकास मॉडल, निवेश की रणनीतियों और उत्तर प्रदेश की भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए. उन्होंने न सिर्फ यूपी को देश के तेजी से उभरते हुए राज्य के रूप में प्रस्तुत किया, बल्कि युवा, महिला, किसान और गरीबी उन्मूलन जैसे अहम मुद्दों पर भी खुलकर बात की.

    33 लाख करोड़ के निवेश का क्या हुआ?

    अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश को ₹33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे, जिनमें से लगभग 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश अब जमीन पर उतर चुके हैं. इनमें से कई प्रोजेक्ट प्रोडक्शन चरण तक भी पहुंच चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जल्द ही एक और इन्वेस्टर्स समिट की योजना बनाई जा रही है, जिसमें 18 से 19 देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे जाएंगे. संभावना है कि यह समिट 2025 के अंत तक आयोजित की जाएगी.

    युवाओं, महिलाओं और किसानों पर विशेष जोर

    अवनीश अवस्थी ने कहा, "विकसित भारत की कल्पना तभी साकार होगी जब युवाओं को केंद्र में रखकर नीति बनाई जाएगी." उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो युवा आज 2025 में हैं, वही 2047 में देश के जिम्मेदार नागरिक होंगे. महिलाओं की भागीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान में वर्कफोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 30-35% है, जिसे बढ़ाकर 70% तक ले जाने की आवश्यकता है. किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को ‘विश्व का फूड बास्केट’ बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे. उन्होंने अन्नदाताओं को भारत के भविष्य का अहम स्तंभ बताया.

    2047 तक 'ज़ीरो पोवर्टी' का लक्ष्य

    अवनीश अवस्थी ने गरीबी उन्मूलन को सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय लक्ष्य करार देते हुए कहा कि "2047 तक भारत को ‘ज़ीरो पोवर्टी’ की दिशा में आगे बढ़ना होगा, ताकि देश में एक भी नागरिक गरीब न रहे."

    यूपी को बताया भारत की आत्मा

    समापन में अवस्थी ने उत्तर प्रदेश की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, "जिसने यूपी नहीं देखी, उसने इंडिया नहीं देखा. उत्तर प्रदेश न सिर्फ टूरिज़्म बल्कि इन्वेस्टमेंट और औद्योगिक विकास के लिहाज से भी देश का सबसे आकर्षक गंतव्य बन चुका है." उन्होंने NCR में रहने वाले लोगों से अपील की कि वे नोएडा और ग्रेटर नोएडा को निवेश और रहने के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर चुनें.

    ये भी पढ़ेंः 'मुझे फूटपाथ का खाना अच्छा लगता है...', Bharat 24 के कार्यक्रम में बोले नितिन गडकरी- 'मैं कॉमन मैन हूं'