Bharat 24 Conclave 2025:भारत 24 ने दिल्ली में 'भारत भाग्य निर्माता' विकसित भारत का रोडमैप कॉन्क्लेव का आगाज हो चुका है. यह आयोजन दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में आयोजित किया जा रहा है. भारत 24 के इस खास कार्यक्रम में बीजेपी के कई प्रमुख राजनेता शिरकत करने वाले हैं. जिसमें बीजेपी प्रवक्ता डॉ. सईद जफर इस्लाम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, दिल्ली प्रदूषण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई हस्तियों ने शिरकत करेंगे. इस खास कार्यक्रम में विकसित भारत के रोडमैप पर गहन चर्चा हुई.
कार्यक्रम में SIR को लेकर चर्चा हुई. SIR की चर्चा पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. विपक्ष इसपर लगातार आपत्ति जताता आ रहा है. लेकिन सरकार अपने फैसलों पर अडिग रही और SIR की प्रक्रिया को पूरा किया. वहीं भारत 24 के कॉन्क्लेव में SIR पर चर्चा हुई और विपक्ष के सवालों को कार्यक्रम में उठाया गया.इसी कड़ी में विपक्ष लगातार कह रहा है कि वोट चोरी की जा रही है. लेकिन बंगाल से सामने आई SIR की फाइनल लिस्ट के आंकड़ें कुछ और ही बयां कर रहे हैं. लिस्ट सामने आने के बाद ये साफ हुआ कि मतदाता सूची से 58 लाख वोट कटे हैं. उत्तर प्रदेश में भी 2 से ढाई करीब तक ये आंकड़ा पहुंचा था. लेकिन सवाल ये कि आखिर विपक्ष के इन आरोपों में वाकय में कुछ दम है या फिर जनता के बीच भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में इसपर बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया गया. उन्होंने क्या जवाब दिया आइए विस्तार से जानते हैं.
यहां देखें VIDEO:
क्या है स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन SIR?
कार्यक्रम में जब बीजेपी प्रवक्ता से इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने समझाया कि आखिर सबसे पहले समझते हैं कि आखिर SIR है क्या? उन्होंने बताया कि 'मैं आज आपके चैनल के माध्यम से ये समझाना चाहता हूं कि SIR एक एक्सरसाइज है जिसमें तीन पड़ाव हैं. पहला ऐसे लोगों को लिस्ट से बाहर करना जिनका लिस्ट में नाम तो है लेकिन वो या तो इस दुनिया में नहीं या फिर भारत में ही नहीं है, तो ऐसे लोगों का नाम लिस्ट से बाहर करना है.
ऐसे लोगों का नाम हटाना जरूरी
उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि भारत विकसित देश बन रहा है. इसलिए लोग रोजगार के नए अवसरों के लिए छोटे शहरों से उठकर बड़े शहरों में चले जाते हैं. जिसे Migration कहा जाता है. क्योंकि वो किसी अन्य शहर में जा बसे हैं, तो उनका वोट भी बट जाता है. इसलिए ऐसे लोगों का नाम लिस्ट से हटाना बेहद जरूरी है. इसकी मदद से डुपलीकेट वोट डलने से बचा जा सकता है.
तीसरा पड़ाव बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो इस देश के नहीं है. इस कारण से उनके पास डॉक्यूमेंट्स की कमी है. वोट करने के लिए कई तरीके के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. सरल भाषा में कहा जाए तो अगर आपके पास देश की नागरिकता नहीं है और आप फिर भी देश के नागरिक बनकर रह रहे हैं, तो यह पहचान करने के लिए भी SIR बहुत जरूरी है. हालांकि कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर प्रहार भी किया और कहा कि विपक्ष ये बात अच्छे से जानता है कि इस लिस्ट में उनको वोट करने वाले भी कई फर्जी वोटर्स हैं. अगर SIR हुआ तो वो वोटर्स निकल जाएंगे और विपक्ष की हालत और भी खराब हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Indigo Crises: आखिर सरकार ने कैसे किया डैमेज कंट्रोल? पढ़ें The JC Show का संपूर्ण विश्लेषण