Bharat 24 भारत 24 ने अपनी तीन साल की यात्रा पूरी की. इस खास मौके पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर चैनल के सीईओ और एडिटर एंड चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा और डॉ. अनीता हाडा ने केक काटकर टीम के समर्पण और मेहनत को सराहा. समारोह में फर्स्ट इंडिया के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने भी टीम को बधाई दी और उनके योगदान की प्रशंसा की.
डॉ. जगदीश चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा, "भारत24 की सफलता हमारी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. हमारा उद्देश्य हमेशा सटीक, निष्पक्ष और विश्वसनीय समाचार प्रदान करना है, और हम इसे निरंतर जारी रखेंगे." डॉ. अनीता हाडा ने भी कहा, "हमारी टीम ने कठिनाइयों के बावजूद उत्कृष्टता की ओर कदम बढ़ाया है, और यह सफलता हमारी पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है."
भारत 24 के तीन वर्ष पूरे होने पर ऑफिस में जश्न....
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 13, 2025
First India के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने इस खास मौके पर पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी....
Watch : https://t.co/FFBawD4iT5#3YearsofExcellence #3SaalBemisaal #3YearsofBharat24 #VisionOfNewIndia #DrJagdeeshChandra… pic.twitter.com/i54MIaPi7C
इस अवसर पर टीम के सभी सदस्य भी अपनी खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की. डॉ. जगदीश चंद्रा और डॉ. अनीता हाडा ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और उनके योगदान की सराहना की. समारोह का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ, और सभी ने मिलकर भारत24 की सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना की.
यह भी देखें: