Delhi's Mangolpuri Big Gambling Racket Busted: मंगोलपुरी में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़

    Betting racket busted in Mangolpuri Delhi

    दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पुलिस ने एक बड़े सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ और मंगोलपुरी थाना पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की... इस दौरान पुलिस ने 1.63 लाख रुपये नकद और सट्टेबाजी से जुड़े सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.