Bermuda Triangle: क्या बरमूडा ट्रायंगल में छुपा है एलियंस का गुप्त ठिकाना? जानिए क्यों है ये रहस्यमयी

    Bermuda Triangle: बरमूडा ट्रायंगल हमेशा से ही एक ऐसा क्षेत्र रहा है जिसने वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और रहस्यप्रिय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उत्तर अटलांटिक महासागर में स्थित यह क्षेत्र अपने आस-पास होने वाली अजीब घटनाओं की वजह से दुनियाभर में चर्चा में रहता है.

    Bermuda Triangle Mystery Alien UFO Connection and Hidden Secrets Explained in Hindi
    Image Source: Social Media

    Bermuda Triangle: बरमूडा ट्रायंगल हमेशा से ही एक ऐसा क्षेत्र रहा है जिसने वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और रहस्यप्रिय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उत्तर अटलांटिक महासागर में स्थित यह क्षेत्र अपने आस-पास होने वाली अजीब घटनाओं की वजह से दुनियाभर में चर्चा में रहता है. हालांकि इसके पीछे कई सिद्धांत और कहानियां प्रचलित हैं, फिर भी इसका असली कारण अभी तक पूरी तरह से समझ में नहीं आ पाया है.

    बरमूडा ट्रायंगल का भूगोल और इतिहास

    बरमूडा ट्रायंगल संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट से लगभग 1770 किलोमीटर दूर मियामी (फ्लोरिडा) के पास है, जबकि कनाडा के हैलिफैक्स से यह करीब 1350 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. यह क्षेत्र कई जहाजों और हवाई जहाजों के रहस्यमय तरीके से गायब होने के लिए जाना जाता है. 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने भी अपनी यात्रा के दौरान यहां अजीब लाइटें देखी थीं और उनका दिशा सूचक यंत्र खराब हो गया था.

    एलियंस का ठिकाना?

    बरमूडा ट्रायंगल को लेकर कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ सामने आई हैं. इनमें सबसे चर्चित दावा यह है कि यह क्षेत्र एलियंस का बेस हो सकता है. कुछ लोग मानते हैं कि यहां से एक अलग डायमेंशन या एलियन का रहस्यमय मार्ग गुजरता है, जिसके कारण जहाज और विमान गायब हो जाते हैं. 2009 में भी कुछ यात्रियों ने आसमान में अनोखी लाइटें देखी थीं, जिन्हें वॉर्टेक्स या दूसरे आयाम में जाने वाले दरवाजे के रूप में बताया गया.

    विज्ञान क्या कहता है?

    वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण इस रहस्य को प्राकृतिक कारणों से जोड़ता है. बरमूडा ट्रायंगल एक ऐसा क्षेत्र है जहां मैग्नेटिक डिस्टर्बेंस काफी ज्यादा होती है. साथ ही यहां की हवाएं 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं और समुद्र की लहरें 50 फीट तक ऊंची हो सकती हैं. ऐसे प्राकृतिक और जलवायु संबंधी कारणों की वजह से कई जहाज और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.

    रहस्य बना हुआ है बरमूडा ट्रायंगल

    आज तक बरमूडा ट्रायंगल के रहस्य का पूरा पता नहीं चल पाया है. क्या सच में यह एलियंस का ठिकाना है या यह केवल प्राकृतिक और वैज्ञानिक कारणों की वजह से हुई घटनाओं का परिणाम है? ये सवाल अभी भी बने हुए हैं. लेकिन इतना जरूर है कि बरमूडा ट्रायंगल ने विज्ञान और कल्पना दोनों को एक साथ जोड़ कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

    ये भी पढ़ें: दुनिया का वो देश, जहां पुरुषों और महिलाओं के लिए है एक ही पोशाक, जानिए यहां की रोचक बातें