शमसुद्दीन ने की गला घोंटकर आशा की हत्या, कचरा गाड़ी में फेंका शव, लिव-इन में थे दोनों

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चन्नमनाकेरे इलाके में हुई महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी की पहचान शमसुद्दीन नामक युवक के रूप में हुई है, जो असम का रहने वाला है और महिला आशा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था.

    bengaluru live-in-relationship shamsuddin killed asha dumped body in a garbage truck
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चन्नमनाकेरे इलाके में हुई महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी की पहचान शमसुद्दीन नामक युवक के रूप में हुई है, जो असम का रहने वाला है और महिला आशा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पुलिस ने रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया.

    लिव-इन में रह रहे थे आशा और शमसुद्दीन

    जानकारी के मुताबिक, शमसुद्दीन एक कंपनी में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात विधवा महिला आशा से हुई थी. आशा के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शमसुद्दीन आशा के साथ उसके हुलिमावी स्थित घर में रहने लगा. हालांकि, समय के साथ उनके रिश्ते में दरार आने लगी.

    झगड़े के बाद गला घोंटकर की हत्या

    शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि शमसुद्दीन ने गुस्से में आकर आशा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने लाश को एक कपड़े में लपेटा और बाइक पर लेकर शहर के चन्नमनाकेरे इलाके में स्केटिंग ग्राउंड के पास स्थित कचरा गाड़ी में फेंक दिया.

    CCTV फुटेज बना पुलिस की सबसे बड़ी कड़ी

    रात को जब एक स्थानीय व्यक्ति कचरा उठाने गया तो उसे ट्रक में एक महिला के बाल नजर आए. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को कपड़े में लिपटी एक महिला की लाश मिली. शव की हालत और लावारिस जगह पर फेंके जाने से पुलिस ने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद पूरे इलाके के CCTV कैमरे खंगाले गए.

    हत्यारे तक पहुंची पुलिस, कबूला जुर्म

    CCTV फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर उन्होंने शमसुद्दीन को ट्रेस कर लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले भी घरेलू विवादों में शामिल होने की बात स्वीकारी है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की आगे जांच जारी है.

    ये भी पढ़ें: प्यार में बना लुटेरा! गर्लफ्रेंड के लिए डाला पहला बड़ा डाका, अब तक 26 बार हो चुका गिरफ्तार