'कांतारा चैप्टर 2' से पहले ऋषभ शेट्टी ने नई फिल्म का पोस्टर किया रिलीज , रहस्यमयी योद्धा को लेकर फैंस में रोमांच की लहर

     Rishab Shetty New Film Poster: जब इतिहास की धूल उड़ती है और तलवारें खनकती हैं, तब एक योद्धा जन्म लेता है. ऐसा ही कुछ नज़ारा सामने आया है निर्देशक अश्विन गंगाराजू की आगामी ऐतिहासिक-एक्शन ड्रामा फिल्म के पहले पोस्टर में, जिसमें शानदार अभिनेता ऋषभ शेट्टी एक दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं.

    Before 'Kantara Chapter 2', Rishab Shetty released the poster of the new film
    Image Source: Instagram

     Rishab Shetty New Film Poster: जब इतिहास की धूल उड़ती है और तलवारें खनकती हैं, तब एक योद्धा जन्म लेता है. ऐसा ही कुछ नज़ारा सामने आया है निर्देशक अश्विन गंगाराजू की आगामी ऐतिहासिक-एक्शन ड्रामा फिल्म के पहले पोस्टर में, जिसमें शानदार अभिनेता ऋषभ शेट्टी एक दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं.

    फिल्म के निर्माताओं ने 30 जुलाई को इंस्टाग्राम पर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला लुक साझा किया. अभी फिल्म का शीर्षक सामने नहीं आया है, लेकिन पोस्टर ने कहानी की झलक भर देकर ही रोमांच की लहर दौड़ा दी है. इसमें एक रहस्यमयी योद्धा को दिखाया गया है, जिसके चेहरे पर कपड़ा बंधा है और पीठ पर दो चमचमाती तलवारें टंगी हैं. उसके सामने रणभूमि में हजारों सैनिक युद्ध के लिए तैयार खड़े हैं, और दूसरी ओर तोपें व बंदूकें उनकी प्रतीक्षा कर रही हैं.

    "विद्रोही युद्ध में नहीं गढ़े जाते"

    पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, "सभी विद्रोही युद्ध में नहीं गढ़े जाते. कुछ को भाग्य द्वारा चुना जाता है, और यह एक ऐसे ही विद्रोही की कहानी है." साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि यह सितारा एंटरटेनमेंट बैनर की 36वीं फिल्म होगी, जिसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह मेगा-प्रोजेक्ट न केवल स्केल में विशाल है, बल्कि इसकी निर्माण योजना भी उतनी ही प्रभावशाली है. फिल्म को तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ शूट किया जाएगा, जबकि इसे तमिल, हिंदी और मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की कहानी 18वीं सदी के बंगाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जहां युद्ध, बलिदान और विद्रोह की अनसुनी दास्तानें जीवंत होंगी.

    ऋषभ शेट्टी का व्यस्त वर्कफ्रंट

    इस बीच, ऋषभ शेट्टी अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘कांतारा चैप्टर 1’ की तैयारियों में जुटे हैं. इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है और यह 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'कांतारा चैप्टर 1' का निर्माण विजय किरागांदुर द्वारा किया जा रहा है और इसमें होम्बेल फिल्म्स का सहयोग प्राप्त है.

    ये भी पढ़ें- रूस में भूकंप लेकिन खतरे में आए 14 देश, कमचटका प्रायद्वीप का क्या है राज? जानें क्यों सता रहा सुनामी का डर