नई दिल्ली: विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर उठ रही चर्चाओं पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि उनके वनडे भविष्य को लेकर अभी कोई तात्कालिक फैसला नहीं लिया जाएगा और फेयरवेल मैच की अटकलें भी आधारहीन हैं.
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान सिडनी में कोहली और रोहित को विदाई दी जा सकती है. हालांकि, BCCI के सूत्रों ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.
BCCI: फिलहाल कोई फेयरवेल प्लान नहीं
PTI से बातचीत में बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कोहली और रोहित खुद यदि कोई निर्णय लेंगे तो वो बोर्ड को जरूर अवगत कराएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टूर से पहले किया था. अभी हमारा पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों और उससे पहले होने वाले एशिया कप पर है.”
अगला लक्ष्य: एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना
भारत की अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज रद्द हो चुकी है. ऐसे में अब भारत का अगला वनडे मुकाबला 19 से 25 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. इसके बाद नवंबर में भारत-A और साउथ अफ्रीका-A के बीच लिस्ट-A मैचों की सीरीज है, जिसमें इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की भागीदारी पर विचार किया जा सकता है.
कोहली-रोहित की मौजूदा स्थिति
आईपीएल 2025 के बाद से कोहली और रोहित ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. कोहली हाल ही में लंदन में इनडोर नेट्स में अभ्यास करते नजर आए, जहां वे गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ थे. वहीं, रोहित इंग्लैंड टूर पर थे और भारत-इंग्लैंड टेस्ट मुकाबला देखने द ओवल स्टेडियम में पहुंचे थे. फिलहाल रोहित मुंबई लौटकर फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी में हैं.
वनडे में वापसी के संकेत
सूत्रों की मानें तो दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी और जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित तीन वनडे मैचों में कोहली और रोहित की वापसी की संभावना है. इससे पहले, नवंबर में होने वाली इंडिया-A सीरीज को भी अहम माना जा रहा है.
टी20 और टेस्ट क्रिकेट से कर चुके हैं विदाई
गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. दोनों ने 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. इसके बाद रोहित ने 7 मई और कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- जो रूस नहीं कर पाया, वह भारत ने कर दिखाया... S-400 से बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्यों खास है कहानी?