ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, बेसमेंट की दीवार ढही और 5 मजदूर मलबे में दब गए, 3 की मौके पर मौत

    ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हो गया. एक निजी कंपनी के बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक से दीवार भरभरा कर गिर गई. हादसे में पांच मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं.

    Basement wall collapsed in Greater Noida Three workers died
    Image Source: Social Media

    Greater Noida Wall Collapsed: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हो गया. एक निजी कंपनी के बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक से दीवार भरभरा कर गिर गई. हादसे में पांच मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

    कैसे हुआ हादसा?

    घटना ईकोटेक-1 क्षेत्र स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर में हुई, जहां बेसमेंट का निर्माण कार्य किया जा रहा था. दीवार अचानक गिर गई और नीचे काम कर रहे मजदूर उसके मलबे में दब गए. जैसे ही हादसे की सूचना मिली, मौके पर ईकोटेक-1 और कासना थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सभी मजदूरों को मलबे से निकालकर पास के ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

    नहीं बच सकी तीन ज़िंदगियां

    इलाज के दौरान 32 वर्षीय अनीता, 34 वर्षीय मालती, और उनके पति 40 वर्षीय पुष्पेंद्र की मौत हो गई. तीनों उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के निवासी थे. हादसे में घायल दो मजदूरों में 32 वर्षीय धीरेंद्र कुमार (महोबा) और 35 वर्षीय उमेश (बुलंदशहर) शामिल हैं. दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

    पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लिया 

    हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने निर्माण कार्य की ज़िम्मेदारी संभाल रहे ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: पहले दबाया गला, फिर ईंटों से रौंदा सिर.. बर्बरता की हदें पार, मर्डर की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान