सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल होने लगे बादशाह? लोगों ने कहा- तुम भाई आदमी बहुत गलत हो

    भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर इंटरनेट के निशाने पर आ गए हैं. इस बार वजह है ग्लोबल पॉप स्टार दुआ लिपा को लेकर किया गया उनका विवादित कमेंट, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया को जन्म दिया है.

    Badshah Controversial Remark on dua lipa now covering up with compliements
    Image Source: Social Media

    भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर इंटरनेट के निशाने पर आ गए हैं. इस बार वजह है ग्लोबल पॉप स्टार दुआ लिपा को लेकर किया गया उनका विवादित कमेंट, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया को जन्म दिया है. बात सिर्फ मजाक तक सीमित नहीं रही, कई यूजर्स ने इसे महिलाओं के प्रति असम्मानजनक रवैया करार दिया है.

    पोस्ट से शुरू हुआ विवाद, जवाब से मची हलचल

    6 जून 2025 को बादशाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक छोटा सा पोस्ट किया, जिसमें बस लिखा था — "दुआ लिपा..". पोस्ट के बाद फैन्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि शायद कोई नया इंटरनेशनल म्यूजिक कोलैब आने वाला है. लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब एक फैन ने उत्साह में पूछा, "क्या आप उनके साथ कोई ट्रैक बना रहे हैं, भाई?" इस सवाल पर बादशाह ने जवाब देते हुए लिखा, "मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा, भाई..". यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई और बहस का मुद्दा बन गई.

    प्रतिक्रियाओं की बाढ़, मज़ाक से ज्यादा गुस्सा

    जहां कुछ यूजर्स ने इस बयान को मजाकिया अंदाज़ में लिया, वहीं अधिकांश लोगों ने इसे असभ्य और आपत्तिजनक करार दिया. रेडिट और एक्स पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "बादशाह सर, ये कैसी दुआ है?" तो दूसरे ने गुस्से में कहा, "ये 'बच्चे पैदा करने' वाला मजाक आपको शर्मिंदा नहीं करता?" एक महिला यूजर ने कहा, "क्या वाकई पब्लिक स्पेस में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित हैं?" कई लोगों ने इसे 'सेक्सिस्ट और टोन-डेफ कमेंट' बताया.

    बादशाह की सफाई: तारीफ बताने की कोशिश

    विवाद बढ़ता देख बादशाह ने 7 जून को एक और पोस्ट कर अपनी टिप्पणी का बचाव किया. उन्होंने लिखा कि "मुझे लगता है कि किसी महिला को आप जो सबसे खूबसूरत तारीफ दे सकते हैं, वह यह है कि आप उसे अपने बच्चों की मां बनने की कामना करें. मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है." हालांकि यह सफाई भी फैंस और आलोचकों को संतुष्ट नहीं कर पाई. उल्टा, इसे और अधिक 'असंवेदनशील' और 'बचाव में दिया गया कमजोर तर्क' बताया गया.

    सोशल मीडिया पर गहराया गुस्सा

    बादशाह की सफाई के बाद आलोचनाओं का दूसरा दौर शुरू हो गया. एक यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, "इतना सस्ता कवर-अप? भाई, कम से कम प्रामाणिक तो लगो." दूसरे ने कहा, "आप एक अच्छे कलाकार हैं, लेकिन ये सोच बहुत गलत है." कई लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि जब दुआ लिपा पहले से ही एक स्थिर रिश्ते में हैं, तो इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी करना क्या उनके निजी स्पेस का उल्लंघन नहीं है?

    यह भी पढ़ें: पंचायत सीज़न 4 कब आएगा? फैसला अब फुलेरा नहीं, आप करेंगे! ऐसे कर सकते हैं वोट