रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार सुबह एक भयंकर भूकंप दर्ज किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.8 मापी गई है, जो इसे विनाशकारी भूकंपों की श्रेणी में रखता है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इसकी पुष्टि की है.
भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:25 बजे आया और इसका असर इतना जबरदस्त था कि जापान, हवाई, गुआम और अलास्का जैसे देशों और द्वीपों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी.इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 2025 के लिए भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. इतना ही नहीं, उनके अनुसार एलियंस से संपर्क और मानव दिमाग को नियंत्रित करने वाली तकनीक का उभरना भी इसी वर्ष संभव है.
बाबा वेंगा की 2025 को लेकर प्रमुख भविष्यवाणियां
1. यूरोप की जनसंख्या में भारी गिरावट
बाबा वेंगा का कहना था कि 2025 तक यूरोप की आबादी में तेज़ गिरावट हो सकती है. इसके पीछे संभावित कारण युद्ध, महामारियां या राजनीतिक अस्थिरता बताए गए थे. मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है.
2. नई वैश्विक ताकतों का उभार
वेंगा के अनुसार, कुछ परंपरागत शक्तिशाली देश कमजोर हो सकते हैं और नई ताकतें, विशेषकर एशिया से, वैश्विक मंच पर उभरेंगी. यह भविष्यवाणी अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बदलते स्वरूप की ओर संकेत करती है.
3. एलियंस से संपर्क या संकेत
बाबा वेंगा ने यह भी कहा था कि 2025 में धरती पर एलियंस या किसी बाहरी सभ्यता से संपर्क संभव है. इस बीच 1 जुलाई को चिली में एक टेलीस्कोप से एक रहस्यमयी वस्तु देखी गई है, जिसका नाम 3I/ATLAS रखा गया है. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एलियन शिप भी हो सकता है.
4. दिमाग नियंत्रित करने वाली तकनीक का आगमन
एक और सनसनीखेज भविष्यवाणी में वेंगा ने कहा था कि 2025 तक ऐसी तकनीक विकसित हो सकती है, जो मानव मस्तिष्क को प्रभावित या नियंत्रित कर सके. यह विकास जहां तकनीकी क्रांति ला सकता है, वहीं सामाजिक और नैतिक विवाद भी खड़े कर सकता है.
5. प्राकृतिक आपदाओं में तेज़ी
वेंगा की सबसे बड़ी चेतावनी यही थी कि 2025 में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और चरम मौसम की घटनाएं अधिक होंगी. रूस में आया हालिया भूकंप और सुनामी का खतरा उनकी इस भविष्यवाणी को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. भारत 24 एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है.)
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से बिहार तक कैसा रहेगा मौसम? इन इलाकों में मूसलधार बारिश के साथ बिजली का अलर्ट जारी