Weather Update: बारिश इस बार सिर्फ मौसम की बात नहीं रही, ये अब ज़िंदगी की रफ्तार को प्रभावित कर रही है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वी राज्यों तक, हर जगह बादल अपने पूरे मूड में हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, शहरों की सड़कों पर पानी उतर आया है और गांवों में अब फसलें भी खतरे में दिखने लगी हैं.
दिल्ली, यूपी और बिहार, इन राज्यों में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है और 30 जुलाई को भी हालात बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनी में कई ज़िलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में आज भी बरसेंगे बादल
दिल्लीवालों के लिए आज का दिन फिर से छाते और रेनकोट वाला हो सकता है. आनंद विहार, लक्ष्मीनगर, पीतमपुरा, रोहिणी, साउथ और नॉर्थ दिल्ली जैसे इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना है. हालांकि यह बारिश उमस और चिपचिपी गर्मी से कुछ राहत जरूर दे सकती है. अधिकतम तापमान आज 32°C के आसपास रहने की उम्मीद है, जो बीते दिनों के मुकाबले कुछ कम है.
यूपी में मूसलधार बारिश का खतरा
उत्तर प्रदेश में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. झांसी, ललितपुर, आगरा, जालौन, महोबा और हमीरपुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर और बिजनौर जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बिहार में भी आज का दिन संभावित जलभराव और तेज़ बारिश से प्रभावित हो सकता है. पटना, अररिया, सुपौल, किशनगंज, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, खगड़िया और गया में तेज़ बारिश का अलर्ट है. वहीं, बांका, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज, बक्सर और रोहतास जैसे ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
क्या हम तैयार हैं?
हर साल मानसून आता है, और हर साल हम एक जैसे हालात में फंस जाते हैं, सड़कों पर पानी, ट्रैफिक जाम, ग्रामीण इलाकों में बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाएं. मौसम विभाग की चेतावनी से साफ है कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. अगर आप बारिश प्रभावित इलाके में हैं, तो सुरक्षित रहें, अनावश्यक बाहर न निकलें और लोकल प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- पाक-चीन की उड़ी नींद! क्या है Project-76? दुश्मन को भारत समुद्र की गहराईयों में करेगा पस्त