Tahira Kashyap Suffers From Breast Cancer: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वे अपनी लाइफ के बारे में हमेशा खुलकर बात करती रही हैं. ताहिरा ने कैंसर से जूझने और उससे जंग जीतने के अनुभव को सोशल मीडिया पर लोगों से साझा किया है.
कैंसर से दूसरी बार जूझ रही हैं ताहिरा
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. पहले भी वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी थीं और अब वह इस बीमारी से उबरने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और सभी को नियमित जांच की अहमियत बताई.
ताहिरा का पोस्ट और उनका संदेश
ताहिरा ने लिखा, "सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति- यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी." उन्होंने यह भी कहा, "जब जीवन आपको नींबू देता है, तो नींबू पानी बनाइए." ताहिरा ने अपने कैंसर के अनुभव को इस तरह से व्यक्त किया कि वह इसे एक और चुनौती के रूप में देख रही हैं. उन्होंने सभी से नियमित जांच करवाने की अपील की और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भी संदेश दिया. ताहिरा ने लिखा, "नियमित जांच-मैमोग्राम करवाइए. ब्रेस्ट कैंसर एक और बार... चलो चलते हैं." उन्होंने यह संदेश विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर दिया, ताकि लोग अपनी सेहत का ख्याल रखें और समय-समय पर जांच करवा सकें.
फैंस का ताहिरा को सपोर्ट
ताहिरा के इस पोस्ट के बाद, उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. उनके देवर अपारशक्ति खुराना ने कमेंट में लिखा, "बिग टाइट हग भाभी, हमें यकीन है कि आप इससे भी उभर जाएंगी." प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी ताहिरा के लिए संदेश लिखा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं. मुझे पता है ये पार कर लोगी और जीतकर वापस आओगी."
कैंसर से जूझते हुए ताहिरा का संघर्ष
ताहिरा कश्यप को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. तब से उन्होंने अपनी कैंसर की यात्रा के बारे में कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. वह हमेशा इस बारे में बात करती रही हैं ताकि लोग कैंसर के प्रति जागरूक हो सकें. हाल ही में उन्होंने अपने बाल्ड हेड की तस्वीर साझा की थी, जो कीमोथेरेपी के बाद की थी.
ताहिरा का संदेश: कैंसर को हराने की उम्मीद
ताहिरा ने कहा था, "कैंसर एक ऐसी यात्रा है जो आपकी ताकत, लचीलापन और विश्वास का परीक्षण करती है." उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती निदान और उचित उपचार से कैंसर को हराया जा सकता है. ताहिरा ने सरकारी योजनाओं की भी सराहना की और कहा कि अब लाखों लोग बेहतर उपचार पा सकते हैं. ताहिरा ने इस संदेश के साथ सभी से अपील की कि हम एक-दूसरे का साथ दें और ब्रेस्ट कैंसर की जल्द पहचान और इलाज के बारे में जागरूकता बढ़ाएं, ताकि हम इस बीमारी को हराने में सफल हो सकें.