दिल्ली में कल से लागू होगी आयुष्मान योजना, जानिए अस्पताल और रजिस्ट्रेशन के बारे में सबकुछ

दिल्ली में 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना शुरू होने जा रही है, जो शहर के स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा बदलाव लाने का वादा करती है.

Ayushman Yojana will be implemented in Delhi know everything about hospital and registration
रेखा गुप्ता | Photo: ANI

दिल्ली में 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना शुरू होने जा रही है, जो शहर के स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा बदलाव लाने का वादा करती है. इस योजना के पहले चरण में सबसे गरीब परिवारों, खासकर अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और प्राथमिकता वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कल यानी 5 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ एक अहम समझौता (MoU) साइन किया जाएगा. यह योजना दिल्ली में अब तक लागू नहीं हुई थी, लेकिन अब यह तेजी से लागू होने की राह पर है.

योजना का दायरा और सुविधाएं

आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एकीकृत डायग्नोस्टिक सुविधाएं, पीएमजेएवाई (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन शामिल हैं. शुरुआत में अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों और प्राथमिकता वाले परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे. इसके बाद योजना का विस्तार अन्य जरूरतमंद लोगों तक किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए MoU के बाद तेजी से काम शुरू करने की योजना बनाई है. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना का मकसद शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और गरीबों को बेहतर इलाज मुहैया कराना है. उन्होंने बताया कि मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप से रखे जाएंगे, जिससे उनकी निगरानी और इलाज का प्रबंधन आसान होगा. दिल्ली सरकार ने केंद्र की 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा राशि के अलावा 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप देने का फैसला किया है. यानी हर पात्र परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर मिलेगा. इसके लिए 2025-26 के स्वास्थ्य बजट में 48% की बढ़ोतरी की गई है.

पहले किसे मिलेगा फायदा?

स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया कि योजना का लाभ सबसे पहले उन परिवारों को दिया जाएगा, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इसमें अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थी और प्राथमिकता वाले परिवार शामिल हैं. यह योजना गरीबों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज देने के लिए शुरू की गई है. पहले चरण के बाद धीरे-धीरे और लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही इस योजना को हरी झंडी दी थी, जिससे सरकार की मंशा साफ झलकती है.

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं.
  • Am I Eligible पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें.
  • आपके मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या परिवार आईडी डालकर अपनी पात्रता जांचें.
  • पात्र होने पर Beneficiary Login या Register विकल्प चुनें.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें.
  • आधार नंबर और OTP के साथ ऑथेंटिकेशन करें
  • परिवार के उस सदस्य का चयन करें, जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है.
  • आवश्यक जानकारी (नाम, पता, जिला आदि) भरें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

  • अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र या सूचीबद्ध अस्पताल में जाएं.
  • वहां मौजूद आयुष्मान मित्र या कर्मचारी से संपर्क करें.

दिल्ली में कितने अस्पताल शामिल?

फिलहाल दिल्ली में 70 से ज्यादा अस्पताल आयुष्मान कार्ड स्वीकार करते हैं. योजना के लागू होने के बाद इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इन अस्पतालों में मरीज आयुष्मान कार्ड दिखाकर कैशलेस इलाज करवा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप के खौफ से बैकफुट पर आए खामेनेई, हूतियों को कर दिया 'अनाथ'; क्या अमेरिका को बना लेंगे 'माई-बाप'?