अयोध्याः रामलला के सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा, रामनवमी में भक्तों पर ड्रोन से छिड़का सरयू का जल

रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में एक अद्भुत और भव्य दृश्य देखने को मिला, जब राम मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिमा का सूर्य तिलक किया गया.

Ayodhya Amazing view of Surya Tilak of Ramlala Ram Navami
रामलला के सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा | Photo: ANI

रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में एक अद्भुत और भव्य दृश्य देखने को मिला, जब राम मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिमा का सूर्य तिलक किया गया. यह समारोह इतना आकर्षक था कि भक्तों का हुजूम दिनभर रामलला के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचता रहा. इस खास दिन पर अयोध्या में भक्तों का स्वागत कुछ खास तरीके से किया जा रहा है, जहां ड्रोन से सरयू नदी का पवित्र जल भक्तों पर छिड़का जा रहा है, जो दृश्य अत्यंत मनमोहक था.

मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, और अयोध्या के राम मंदिर में तो सुबह से ही 5 लाख से ज्यादा लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. दिन चढ़ने के साथ ही यह संख्या लाखों में पहुंचने की संभावना है. इस दौरान, राम मंदिर में दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है. खासतौर पर, आज रामलला के 18 घंटे के दर्शन होंगे, जिससे हर भक्त को भगवान राम के दर्शन का भरपूर अवसर मिलेगा. मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे खोले गए थे, और केवल भोग के समय पर्दा रहेगा. रात 11 बजे तक मंदिर में दर्शन का सिलसिला जारी रहेगा.

शाम में ढाई लाख दीपकों से पूरा शहर रोशन हो जाएगा

अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अनेक तैयारियां की हैं. मंदिर के आस-पास स्थित करीब 8000 मठों और मंदिरों में भी रामनवमी के इस मौके को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. शाम होते-होते अयोध्या में ढाई लाख दीपकों से पूरा शहर रोशन हो जाएगा, जो इस पर्व की भव्यता को और भी बढ़ा देगा.

इसके अलावा, बिहार की राजधानी पटना में भी रामनवमी का जुलूस निकलने से पहले सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है, ताकि इस विशेष दिन को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः हमारी ताकत देखनी है तो आओ... ट्रंप को ईरान ने खुलेआम चेताया, युद्ध के आसार के बीच नेतन्याहू को भी चेतावनी