Axiom-4 Mission: अंतरिक्ष में भारत की अगली ऐतिहासिक उड़ान को लेकर उत्सुकता एक बार फिर से बढ़ गई है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जाने वाले हैं, उनकी लॉन्चिंग एक बार फिर से टाल दी गई है. नासा और स्पेसएक्स द्वारा साझा तौर पर संचालित इस मिशन की नई लॉन्च डेट जल्द घोषित की जाएगी.
क्यों टली लॉन्चिंग
22 जून को तय की गई लॉन्चिंग अब स्थगित कर दी गई है. नासा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ISS के ज़्वेज़्दा सेवा मॉड्यूल में हाल ही में हुए मरम्मत कार्य के बाद उसकी संपूर्ण कार्यक्षमता की जांच की जा रही है, और इसी मूल्यांकन प्रक्रिया के चलते लॉन्चिंग में देरी की जा रही है. इससे पहले भी यह मिशन कई बार स्थगित हो चुका है.
अब तक कितनी बार टल चुका है मिशन?
29 मई को लॉन्चिंग की मूल योजना थी. फिर इसे 8, 10 और 11 जून के लिए आगे बढ़ाया गया. इसके बाद 19 जून, फिर 22 जून तय किया गया था. अब 22 जून की लॉन्चिंग को भी रद्द कर दिया गया है.
शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री हैं मिशन का हिस्सा
एक्सिओम-4 मिशन में कुल चार अंतरिक्षयात्री शामिल हैं. इसकी कमान पूर्व NASA एस्ट्रोनॉट पैगी व्हिटसन के हाथों में है. शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. इनके अलावा हंगरी के टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की भी इस अभियान का हिस्सा हैं, जो मिशन विशेषज्ञ के रूप में कार्य करेंगे.
कहां से होगी लॉन्चिंग?
इस मिशन का प्रक्षेपण अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से किया जाएगा. सभी अंतरिक्षयात्री इस समय वहीं मौजूद हैं और पूरी तरह स्वस्थ एवं तैयार हैं. मिशन का प्रक्षेपण स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए किया जाना है.
अगली तारीख कब होगी
स्पेसएक्स ने पहले वैकल्पिक तारीख के तौर पर 23 जून की संभावना जताई थी, लेकिन अब NASA ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉन्चिंग की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'पार्टी के कुछ लोगों से मतभेद, उन्हें आपलोग जानते हैं...' कांग्रेस से विवाद पर शशि थरूर का बड़ा बयान