ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026: एलेना रिबाकिना ने रचा इतिहास, सबालेंका को हराकर पहली बार बनीं चैंपियन

Elena Rybakina Australian Open 2026: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में महिला सिंगल्स को नया चैंपियन मिल गया है. कजाकिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेना रिबाकिना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया है.

Australian Open 2026 Elena Rybakina became champion for the first time by defeating Sabalenka
Image Source: Social Media

Elena Rybakina Australian Open 2026: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में महिला सिंगल्स को नया चैंपियन मिल गया है. कजाकिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेना रिबाकिना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया है. शनिवार, 31 जनवरी को मेलबर्न के प्रतिष्ठित रॉड लेवर एरिना में खेले गए फाइनल मुकाबले में रिबाकिना ने वर्ल्ड नंबर-1 और डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका को कड़े संघर्ष में 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी.

यह रोमांचक खिताबी मुकाबला 2 घंटे 18 मिनट तक चला, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का टेनिस दिखाया, लेकिन निर्णायक क्षणों में रिबाकिना की मानसिक मजबूती उन्हें जीत तक ले गई.

फाइनल मुकाबले का रोमांच

मैच की शुरुआत से ही एलेना रिबाकिना आक्रामक अंदाज़ में नजर आईं. उन्होंने सटीक सर्विस और दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स की मदद से पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में हालांकि आर्यना सबालेंका ने जबरदस्त वापसी की और अपनी ताकतवर बेसलाइन गेम के दम पर 4-6 से सेट जीतकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया.

तीसरे और निर्णायक सेट में मुकाबला और भी रोमांचक हो गया. एक समय ऐसा लग रहा था कि सबालेंका मैच पर पूरी तरह हावी हो जाएंगी, जब उन्होंने 3-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन इसके बाद खेल का रुख अचानक बदल गया. रिबाकिना ने धैर्य बनाए रखा, लगातार ब्रेक पॉइंट्स हासिल किए और सबालेंका के मोमेंटम को तोड़ते हुए न सिर्फ वापसी की, बल्कि पूरा सेट 6-4 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.

रिबाकिना का बदला पूरा, सपना हुआ साकार

यह जीत एलेना रिबाकिना के लिए खास मायने रखती है. इससे पहले वह 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन तब उन्हें इसी कोर्ट पर आर्यना सबालेंका से हार का सामना करना पड़ा था. तीन साल बाद उसी मंच पर उसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर खिताब जीतना उनके करियर का यादगार पल बन गया.

रिबाकिना का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2022 में विम्बलडन चैंपियनशिप जीतकर पहली बार ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी अपने नाम की थी. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की जीत के साथ उन्होंने खुद को मौजूदा दौर की सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है.

सबालेंका का सपना टूटा, लेकिन रिकॉर्ड बरकरार

दूसरी ओर, आर्यना सबालेंका के पास ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब लगातार तीसरी बार जीतने का मौका था, लेकिन इस बार वह चूक गईं. सबालेंका ने 2023 और 2024 में लगातार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

हालांकि, उनके करियर की उपलब्धियां अब भी शानदार हैं. सबालेंका अब तक चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं, जिनमें यूएस ओपन 2024 और 2025 की ट्रॉफियां भी शामिल हैं. फाइनल में हार के बावजूद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 के स्तर का प्रदर्शन किया.

सेमीफाइनल तक का सफर

27 वर्षीय आर्यना सबालेंका ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की अनुभवी खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं 26 वर्षीय एलेना रिबाकिना ने सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की मजबूत खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 6-3, 7-6 से पराजित कर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया था. रिबाकिना का पूरा टूर्नामेंट प्रदर्शन संतुलित और आत्मविश्वास से भरा रहा.

अब नजरें मेंस सिंगल्स फाइनल पर

महिला सिंगल्स के बाद अब सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के पुरुष एकल फाइनल पर टिकी हैं. रविवार, 1 फरवरी को वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

अल्कारेज ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में 6-4, 7-6, 6-7 (3), 6-7 (4), 7-5 से हराया था. वहीं चौथी सीड नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 इटली के जैनिक सिनर को 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2026: 15 या 16 जनवरी... इस साल कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि? जानें विशेष जप और शुभ मुहूर्त