Muzaffarnagar Mami Bhanja Love story: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां मामी तीन बच्चों को छोड़कर अपने भांजे के साथ फरार हो गई. इसके बाद पति अपनी पत्नी की तलाश में SSP ऑफिस पहुंचा.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव का है. यहां पर रहने वाले सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली के गलोपुर तल्हेड़ी गांव की निवासी रीता से हुई थी. शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए. सोनू और रीता सुखी जीवन व्यतीत कर रहे थे. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 19 मार्च को रीता अचानक घर से गायब हो गई. सोनू को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी रीता उसके भांजे के साथ फरार हो गई है.
भांजे के साथ मेरठ में रह रही रीता
सोनू ने रीता की खूब तलाश की मगर उसे कुछ पता नहीं चला. उसने हार-थककर थाने में पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि रीता अपने भांजे मोनू के साथ फरार हुई थी. वह उसके साथ मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के रप्पन गांव में रह रही है. पुलिस ने मोनू और रीता को ढूंढ निकाला. मगर रीता अपने तीन बच्चों को छोड़कर भांजे मोनू के ही साथ रहने लगी.
ये भी पढ़ें: नाम में हुई कंफ्यूजन, पुलिस ने बेगुनाह महिला को जेल में डाला; अब की जा रही असली की पहचान
पीड़ित ने बताया जान को खतरा
वहीं अब रीता के पति सोनू ने SSP से गुहार लगाई है. उसने कहा है कि रीता ने फोन पर धमकी दी है कि मेरा पीछा न करे वरना अंजाम बुरा होगा. उसने कहा कि रीता घर से 40 हजार रुपये, जेवर और एक बच्ची को लेकर गई थी. वह चाहकर भी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा क्योंकि उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है. सोनू का कहना है कि उसे अपनी जान का खतरा है और वह चाहता है कि बच्चों की खातिर रीता घर लौट आए.