मुंबई: रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (Jio-bp) और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने भारत के ईंधन रिटेल सेक्टर में एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां एक-दूसरे के फ्यूल नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करेंगी ताकि ग्राहकों को एकीकृत और बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें.
अब जियो-बीपी के कुछ फ्यूल स्टेशनों पर अडाणी टोटल गैस की CNG उपलब्ध होगी, जबकि ATGL के चुनिंदा फ्यूल आउटलेट्स पर रिलायंस के पेट्रोल और डीज़ल की बिक्री की जाएगी. यह कदम दोनों कंपनियों के नेटवर्क विस्तार और ग्राहक अनुभव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक रणनीतिक पहल माना जा रहा है.
नेतृत्व की प्रतिक्रिया
Jio-bp के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने कहा, "हम हमेशा से अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं. ATGL के साथ यह साझेदारी हमारी सर्विस रेंज को और व्यापक बनाएगी."
वहीं, ATGL के CEO सुरेश पी. मंगलानी ने साझेदारी को एक दीर्घकालिक रणनीतिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है अपने उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय फ्यूलिंग अनुभव प्रदान करना. यह सहयोग हमें एक-दूसरे की टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर स्केलेबल और सस्टेनेबल समाधान देने में मदद करेगा."
Jio-bp का नेटवर्क और विस्तार योजना
Jio-bp, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम के संयुक्त उद्यम का हिस्सा है, भारत में लगभग 1500 फ्यूल स्टेशनों का संचालन कर रही है. कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में इस संख्या को 5500 तक बढ़ाने का है. Jio-bp के फ्यूल स्टेशनों पर पारंपरिक ईंधन के साथ-साथ ईवी चार्जिंग, बैटरी स्वैपिंग, और कैफे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
2024 तक कंपनी ने देशभर में 5000 से अधिक EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं, जिनमें से 95% फास्ट चार्जिंग समर्थित हैं.
ATGL का CNG नेटवर्क और ग्रोथ ट्रैजेक्टरी
अडाणी टोटल गैस वर्तमान में देशभर में लगभग 650 CNG स्टेशनों का संचालन करती है. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 42 नए स्टेशन जोड़े और 1500 CNG स्टेशनों के लक्ष्य की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है.
मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में ATGL की कुल आय ₹1,462 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15% अधिक है. CNG सेगमेंट से कंपनी को ₹1,448.9 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो इस ग्रोथ का मुख्य चालक रहा.
ये भी पढ़ें- इजरायल ने बताया अच्छा दोस्त, ईरान बोला जय हिन्द... मिडिल ईस्ट के तनाव में भारत की गजब डिप्लोमेसी