अब नहीं मिलेंगे ROG और Zenfone जैसी सीरीज, इस कंपनी ने स्मार्टफोन बनाना किया बंद

टेक्नोलॉजी की दुनिया में बदलाव कभी अचानक नहीं होते, लेकिन जब होते हैं तो पूरी इंडस्ट्री की दिशा बदल देते हैं. स्मार्टफोन मार्केट में वर्षों तक अपनी पहचान बनाने वाली ASUS ने अब ऐसा ही एक बड़ा फैसला लिया है.

Asus Stops making smartphone company big decision
Image Source: Social Media

टेक्नोलॉजी की दुनिया में बदलाव कभी अचानक नहीं होते, लेकिन जब होते हैं तो पूरी इंडस्ट्री की दिशा बदल देते हैं. स्मार्टफोन मार्केट में वर्षों तक अपनी पहचान बनाने वाली ASUS ने अब ऐसा ही एक बड़ा फैसला लिया है. Zenfone और ROG Phone जैसी चर्चित सीरीज़ देने वाली कंपनी ने संकेत दे दिए हैं कि 2026 में वह कोई नया स्मार्टफोन पेश नहीं करेगी. यह फैसला सिर्फ एक प्रोडक्ट लाइन रोकने का नहीं, बल्कि भविष्य की तकनीक को लेकर कंपनी की सोच में आए बड़े बदलाव का संकेत है.


ASUS ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में उसका पूरा फोकस मोबाइल फोन की बजाय AI-बेस्ड हार्डवेयर और एडवांस कंप्यूटिंग सिस्टम पर रहेगा. माना जा रहा है कि कंपनी अब स्मार्टफोन बिजनेस से स्थायी रूप से बाहर निकल चुकी है. हाल ही में कंपनी के चेयरमैन जॉनी शिह ने सालाना इवेंट के दौरान बताया कि स्मार्टफोन रिसर्च और डेवलपमेंट को रोककर संसाधनों को AI प्रोडक्ट्स में लगाया जा रहा है. ASUS का मानना है कि भविष्य की असली ग्रोथ मोबाइल डिवाइस में नहीं, बल्कि स्मार्ट मशीनों और ऑटोमेटेड सिस्टम में छिपी है.

क्यों अहम है यह फैसला

यह खबर इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि ROG Phone सीरीज़ को आज भी दुनिया के बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स में गिना जाता है. वहीं Zenfone एक समय पर फ्लैगशिप Android फोन का मजबूत विकल्प माना जाता था. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में ASUS के स्मार्टफोन्स की मौजूदगी मार्केट में सीमित हो गई थी. लॉन्च कम हुए, बिक्री घटती चली गई और प्रतिस्पर्धा लगातार तेज होती गई. इन हालात ने कंपनी को अपने मोबाइल बिजनेस पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया.

पिछले संकेत जो पहले ही मिल चुके थे

2025 में लॉन्च हुए Zenfone 12 Ultra और ROG Phone 9 FE जैसे मॉडल सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों तक सीमित रहे. भारत जैसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में इनकी एंट्री ही नहीं हुई. यही इशारा था कि ASUS धीरे-धीरे मोबाइल से दूरी बना रहा है और किसी बड़े फैसले की तैयारी कर रहा है.

AI के साथ वापसी

अब ASUS ने अपने भविष्य का रास्ता साफ कर दिया है. कंपनी का ध्यान AI लैपटॉप, हाई-परफॉर्मेंस वर्कस्टेशन, स्मार्ट ग्लास, रोबोटिक्स और एंटरप्राइज लेवल कंप्यूटिंग सिस्टम पर रहेगा. ASUS पहले से ही PC, लैपटॉप और गेमिंग हार्डवेयर में मजबूत पकड़ रखता है. अब वही अनुभव AI तकनीक के साथ मिलकर नए प्रोडक्ट्स में देखने को मिलेगा.

पुराने यूज़र्स के लिए राहत

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से बिक चुके Zenfone और ROG स्मार्टफोन्स को सॉफ्टवेयर अपडेट और सर्विस सपोर्ट मिलता रहेगा. यानी मौजूदा यूज़र्स को अचानक अकेला नहीं छोड़ा जाएगा, हालांकि नए स्मार्टफोन की डेवलपमेंट फिलहाल पूरी तरह रोक दी गई है.

इंडस्ट्री का बदलता ट्रेंड

ASUS का यह कदम किसी एक कंपनी का फैसला नहीं, बल्कि पूरे टेक सेक्टर में आ रहे बदलाव का हिस्सा है. स्मार्टफोन मार्केट अब लगभग सैचुरेट हो चुका है—हर साल मामूली अपग्रेड और सीमित इनोवेशन. इसके उलट AI हार्डवेयर और कंप्यूटिंग सिस्टम की मांग तेजी से बढ़ रही है, जहां कंपनियों को ज्यादा संभावनाएं और मुनाफा नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: गलत जगह कर दी UPI पेमेंट? घबराएं नहीं, तुरंत उठाएं ये कदम, पैसा चुटकियों में होगा वापस