भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक बार फिर तल्खी तेज़ हो गई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से उपजे हालात ने दोनों देशों को आमने-सामने खड़ा कर दिया है. इसी बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भारत की ओर से कोई सैन्य कदम उठाया गया तो उसका जवाब “त्वरित, निर्णायक और व्यापक” होगा.
जनरल मुनीर ने यह बयान झेलम के टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज में ‘एक्सरसाइज हैमर स्ट्राइक’ के निरीक्षण के दौरान दिया, जहां उन्होंने पाकिस्तानी जवानों की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति का समर्थक है, लेकिन देश की सुरक्षा और संप्रभुता से समझौता नहीं किया जाएगा. यह बयान पाकिस्तान की सरकारी मीडिया इकाई ISPR द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के माध्यम से सामने आया.
भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया
भारत ने इस बार पाकिस्तान की धमकियों का जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से देना शुरू कर दिया है. तीनों सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं. भारतीय नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर अपने पूरे फ्लीट के साथ अरब सागर में तैनात है. थल सेना ने LOC पर अपनी मौजूदगी और निगरानी बढ़ा दी है, जबकि वायुसेना ने पाकिस्तानी हवाई गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए एयरस्पेस को पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है.
कूटनीतिक घेराबंदी भी शुरू
सैन्य तैयारी के साथ-साथ भारत ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की भी ठोस योजना बनाई है. भारत ने पहलगाम हमले के बाद दुनिया के प्रमुख देशों को पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क से जुड़े सबूत सौंपे हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कई देशों के साथ बैठकों में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर कर रहे हैं. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भी पाकिस्तान के खिलाफ आवाज़ उठाई जा रही है.
यह भी पढ़े: जंग लगी फौज को धार दे रहे हैं असीम मुनीर, भारत से कैसे बचा जाए ढूंढ रहे कई रास्ते