डर से कांप रहा पाकिस्तान! Asia Cup को लेकर FIH को लिखा पत्र, जानें किस बात की जताई चिंता

    Pakistan Rejects Hockey Asia Cup: भारत में होने वाले आगामी एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान की भागीदारी पर सस्पेंस गहराता जा रहा है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) को सूचित किया है कि मौजूदा हालातों में उनकी टीम भारत की यात्रा नहीं कर पाएगी.

    asia hockey cup pakistan india FIH Sports News
    Image Source: Hockey India

    Pakistan Rejects Hockey Asia Cup: भारत में होने वाले आगामी एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान की भागीदारी पर सस्पेंस गहराता जा रहा है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) को सूचित किया है कि मौजूदा हालातों में उनकी टीम भारत की यात्रा नहीं कर पाएगी. PHF के अध्यक्ष तारिक बुगती ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि उनकी ओर से संबंधित संस्थाओं को पत्र भेजा गया है, जिसमें सुरक्षा चिंताओं का जिक्र किया गया है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तारिक बुगती, "हमने FIH और AHF को सूचित किया है कि मौजूदा माहौल को देखते हुए भारत में हमारी टीम की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल हैं."

    खिलाड़ियों की भी नहीं है हामी

    तारिक बुगती ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी स्वयं भी भारत जाने को लेकर सहज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान टूर्नामेंट से ज्यादा सुरक्षा को लेकर चिंता में रहेगा, जो उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा, "जब खिलाड़ी ही मानसिक रूप से सहज नहीं होंगे, तो वे मैदान में कैसे पूरी ऊर्जा से खेल सकेंगे?"

    अब FIH और AHF के पाले में है गेंद

    यह टूर्नामेंट सिर्फ एक एशिया कप नहीं, बल्कि विश्व कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है. ऐसे में अगर पाकिस्तान हटता है, तो इसका असर सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, पूरे क्वालीफिकेशन सिस्टम पर पड़ सकता है. PHF ने FIH और AHF से यह स्पष्ट करने को भी कहा है कि भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा की क्या गारंटी होगी, और क्या उन्हें फुल प्रोटेक्शन मिलेगा.

    सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

    फिलहाल पाकिस्तान सरकार की ओर से इस विषय में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं हुआ है. हालांकि, हाल के दिनों में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मीडिया को यह संकेत दिया था कि सरकार भारत दौरे को मंजूरी नहीं देगी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब सबकी नजरें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और एशियाई हॉकी महासंघ पर हैं कि वे इस संवेदनशील मुद्दे पर क्या फैसला लेते हैं.

    ये भी पढ़ें- चाइना के माल पर से टूटा पाकिस्तान का भरोसा, J-35 नहीं 'अदृश्‍य हथियार' पर काम कर रही मुल्ला-मुनीर की सेना