IND vs PAK: अभिषेक ने बल्ले से दिया करारा जवाब, शाहीन-रऊफ की जमकर धुनाई; भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया

    Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला एक बार फिर साबित कर गया कि जब बात भारत बनाम पाकिस्तान की हो, तो सिर्फ रन और विकेट ही नहीं, बल्कि जज़्बात और टकराव भी मैदान पर उतर आते हैं.

    Asia Cup 2025 Shaheen-Rauf will be haunted by Abhishek fear for years India defeated Pakistan
    Image Source: Social Media/X

    Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला एक बार फिर साबित कर गया कि जब बात भारत बनाम पाकिस्तान की हो, तो सिर्फ रन और विकेट ही नहीं, बल्कि जज़्बात और टकराव भी मैदान पर उतर आते हैं. रविवार को हुए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जहां एक ओर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की धुआंधार बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी, वहीं दूसरी ओर शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ से हुई तीखी नोकझोंक ने मैच में अतिरिक्त ड्रामा जोड़ दिया.

    लेकिन बात सिर्फ बहस तक नहीं रुकी, गिल और अभिषेक ने बल्ले से जवाब दिया, और भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराकर टूर्नामेंट में अपना विजय रथ आगे बढ़ाया.

    क्या हुआ मैदान पर? विवाद की पूरी कहानी

    मैच के चौथे ओवर में शाहीन अफरीदी ने जब गिल को दो चौके मारे, तो बात बहस तक पहुंच गई. गिल ने अफरीदी को 'जवाब' देने का इशारा किया. अगले ओवर में हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा आमने-सामने आ गए. गेंद के बाद हुई तीखी बहस को अंपायर गाजी सोहेल ने शांत कराया.

    "हावी होने की कोशिश कर रहे थे"

    मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने विवाद को लेकर साफ कहा, “वो हम पर बिना वजह दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. हमें यह पसंद नहीं आया. हमने मैदान पर जवाब दिया और टीम के लिए मजबूती से खड़े रहे.”

    गिल-अभिषेक की क्लासिक जोड़ी

    दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, टूर्नामेंट की पहली 100 रन की पार्टनरशिप. अभिषेक ने कहा, “गिल के साथ खेलना मेरे लिए हमेशा खास होता है. हम स्कूल से साथ खेलते आ रहे हैं. जब वो आत्मविश्वास से खेलता है, तो मुझे भी जोश आता है.”

    भारत की शानदार जीत, दूसरी बार पाकिस्तान को पटखनी

    • टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी की.
    • पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर खड़ा किया (फरहान का अर्धशतक).
    • जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 174/4 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की.
    • जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में भी अपना अजेय अभियान जारी रखा.

    खास आंकड़े और हाइलाइट्स:

    • अभिषेक-गिल की जोड़ी: 105 रन
    • शाहीन और रऊफ से बहस: गर्मजोशी और ग्राउंड टेंशन
    • अंपायर का हस्तक्षेप: खेल भावना बनाए रखने की कोशिश
    • भारत की लगातार दूसरी जीत पाकिस्तान पर
    • सूर्या की कप्तानी में टीम की आक्रामक रणनीति

    यह भी पढ़ें- अरुणाचल और त्रिपुरा को पीएम मोदी देंगे विकास का तोहफा, 6500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात