ICC PMOA Rules: एशिया कप 2025 में जहां क्रिकेट का रोमांच चरम पर है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक गंभीर विवाद में उलझता नजर आ रहा है. टूर्नामेंट के बीच PCB पर खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के निर्धारित क्षेत्र यानी PMOA (Player and Match Officials Area) के नियमों का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामला सिर्फ प्रोटोकॉल तोड़ने तक सीमित नहीं, बल्कि ICC के आचार संहिता का सीधा उल्लंघन बताया जा रहा है, जिसके चलते बोर्ड पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
सबकुछ तब शुरू हुआ जब ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया और मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इस घटना ने पाकिस्तान में मीडिया और क्रिकेट हलकों में हलचल मचा दी. PCB ने इस पर आपत्ति जताई और तत्काल एक्शन की मांग की. बोर्ड ने यहां तक कह दिया कि वो मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करता है और यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे UAE के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देंगे. हालाँकि, बाद में बातचीत के बाद पाकिस्तान मैदान पर उतरा, लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने स्थिति को और गंभीर बना दिया.
मीटिंग का वीडियो बनाकर खुद ही फंस गया PCB
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE के खिलाफ मैच से पहले PCB अधिकारियों की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ एक मीटिंग हुई, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान, कोच और मीडिया मैनेजर भी शामिल थे. हैरानी की बात यह रही कि इस मीटिंग का वीडियो रिकॉर्ड किया गया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया.
यह वीडियो अब PCB के लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि ये सीधे तौर पर PMOA नियमों का उल्लंघन है. इस एरिया में न तो मीडिया मैनेजर की मौजूदगी की अनुमति होती है और न ही कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग.
क्या होता है PMOA? जानिए ICC के सख्त नियम
PMOA (Players and Match Officials Area) वह विशेष क्षेत्र होता है जहां सिर्फ खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को ही एंट्री की अनुमति होती है. इसमें शामिल हैं:
ड्रेसिंग रूम
डगआउट
मैच रेफरी और अंपायर्स के कमरे
खिलाड़ी और अधिकारियों के भोजन क्षेत्र
ICC द्वारा निर्धारित कोई अन्य संवेदनशील स्थान
इन एरियाज़ में एक्रेडिटेशन कार्ड के बिना प्रवेश सख्त वर्जित है. साथ ही, वहां कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल, जैसे मोबाइल या कैमरा आदि, पूरी तरह से प्रतिबंधित है. PCB के मीडिया मैनेजर का वहां मौजूद होना और वीडियो शूट करना, दोनों ही ICC के नियमों का उल्लंघन है.
ICC ले सकती है सख्त एक्शन
अब सवाल ये उठता है कि क्या ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कार्रवाई करेगा? चूंकि ये मामला सिर्फ नियम उल्लंघन का नहीं, बल्कि आचार संहिता और गोपनीयता के हनन का भी है, इसलिए PCB को जुर्माना, चेतावनी या यहां तक कि सस्पेंशन जैसी सजा का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- शहबाज-मुनीर से अलग राग अलाप रहे पाकिस्तानी मंत्री, सऊदी डील की निकाली ऐसी हवा; बोल नहीं पाएंगे कुछ