Made in India टैबलेट पर खुद चढ़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बोले - ‘नहीं टूटेगा...देखें दमदार वीडियो

    एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव चर्चा में हैं, और इस बार वजह बना है उनका एक खास वीडियो जो उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. वीडियो का कैप्शन है. "नहीं टूटेगा! डिजाइन इन इंडिया, मेड इन इंडिया" और इसमें दिख रही डिवाइस ने लोगों की दिलचस्पी खींच ली है.

    Made in India टैबलेट पर खुद चढ़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बोले - ‘नहीं टूटेगा...देखें दमदार वीडियो
    Image Source: Social Media

    एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव चर्चा में हैं, और इस बार वजह बना है उनका एक खास वीडियो जो उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. वीडियो का कैप्शन है. "नहीं टूटेगा! डिजाइन इन इंडिया, मेड इन इंडिया" और इसमें दिख रही डिवाइस ने लोगों की दिलचस्पी खींच ली है.

    वीडियो में क्या खास है?

    करीब 50 सेकंड के इस वीडियो में मंत्री अश्विनी वैष्णव एक मजबूत दिखने वाली टैबलेट जैसी डिवाइस को टेबल पर पटकते हैं. पास खड़ा एक व्यक्ति कहता है, "नहीं टूटेगा सर!". मंत्री पूछते हैं, "जीप गुजर जाए तो?" जवाब मिलता है—"तब भी नहीं टूटेगा सर!" इसके बाद वो डिवाइस को ज़मीन पर रख देते हैं और उस पर पहले एक शख्स खड़ा होता है, फिर खुद मंत्री वैष्णव भी चढ़ जाते हैं. डिवाइस पर कोई असर नहीं पड़ता—वो पूरी तरह सलामत रहती है. इस डेमो ने सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही बटोरी है.

    कौन सी है ये डिवाइस?

    वीडियो में दिख रही यह डिवाइस एक सुपर-ड्यूरेबल टैबलेट है, जिसे पूरी तरह भारत में डिज़ाइन और डेवलप किया गया है. AI टूल्स की मदद से सोशल मीडिया यूज़र्स ने पता लगाया कि इस टैबलेट को VVDN टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है—एक ऐसी भारतीय कंपनी जो हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में खासा अनुभव रखती है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह डिवाइस मार्केट में कब तक उपलब्ध होगा और किन-किन क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जाएगा. क्या यह सैन्य उपयोग के लिए है, या फिर इंडस्ट्रियल और सरकारी संस्थानों के लिए.

    AI सर्वर का वीडियो भी शेयर किया

    अश्विनी वैष्णव ने इसी के साथ एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक भारतीय डिज़ाइन किए गए 8-GPU AI सर्वर को दिखा रहे हैं. इसमें भी VVDN टेक्नोलॉजी का ही जिक्र है. मंत्री ने बताया कि इस तरह के हाई-पावर सर्वर अब भारत में ही डिजाइन और तैयार किए जा रहे हैं—जो देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.

    ‘मेड इन इंडिया’ तकनीक की नई उड़ान

    इस वीडियो के ज़रिए अश्विनी वैष्णव ने सिर्फ एक मजबूत टैबलेट नहीं दिखाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारत अब मजबूत हार्डवेयर और एडवांस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. तो अगली बार जब कोई कहे—"टूट जाएगा", तो जवाब में शायद आप भी कहें नहीं टूटेगा सर.