सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- आतंकवाद बंद नहीं किया तो नक्शे से मिट जाएगा

    Army Chief Warned Pakistan: भारतीय थलसेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के घड़साना क्षेत्र के 22 एमडी गांव में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सेना और बीएसएफ के अधिकारियों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की तैयारियों का जायजा लिया.

    Army Chief Upendra Dwivedi warned Pakistan terrorism is not stopped will be wiped off the map
    Image Source: ANI/ File

    Army Chief Warned Pakistan: भारतीय थलसेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के घड़साना क्षेत्र के 22 एमडी गांव में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सेना और बीएसएफ के अधिकारियों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की तैयारियों का जायजा लिया.

    जनरल द्विवेदी ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि वह राज्य-प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं करता है, तो वह नक्शे से मिट सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय सेना पूर्व की तुलना में कोई नरमी नहीं दिखाएगी और यदि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना जारी रखता है तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दूसरा चरण जल्द शुरू किया जाएगा.

    ऑपरेशन सिंदूर 1.0 की सफलता

    जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. इस ऑपरेशन में लगभग 100 पाकिस्तान सेना के जवानों और कई आतंकियों को मार गिराया गया. उन्होंने ऑपरेशन की सफलता का श्रेय सैनिकों और स्थानीय जनता को दिया. इस ऑपरेशन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था और इसे महिलाओं को समर्पित किया गया था.

    अनुपगढ़ में सेना चौकी का दौरा

    अनुपगढ़ में एक सेना चौकी का निरीक्षण करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा, “इस बार हम वही संयम नहीं दिखाएंगे जो हमने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में दिखाया था. पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि यदि वह अपनी जगह बनाए रखना चाहता है तो राज्य-प्रायोजित आतंकवाद बंद करना होगा.”

    आतंकवाद के खिलाफ तैयार रहें जवान

    कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन अधिकारियों, बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार और हवलदार मोहित गैरा को विशेष सम्मानित किया गया. जनरल द्विवेदी ने जवानों से कहा कि वे पूरी तरह तैयार रहें क्योंकि अगर ईश्वर ने चाहा तो उन्हें जल्द ही ऑपरेशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

    सेना का दृढ़ संकल्प

    इस दौरे और संदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय सेना सीमा पर पूरी तरह चौकस है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि भारत उसकी हर हरकत का कड़ा जवाब देगा.

    यह भी पढ़ें- “नागरिक कर्तव्य ही सबसे बड़ा धर्म है": Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Exclusive