चीन से कारोबार क्यों समेट रही Apple? पहले रिटेल स्टोर को किया बंद; भारत को मिलेगा फायदा!

    Apple Store In China Shut Down: टेक दिग्गज Apple Inc. ने चीन के Dalian शहर स्थित अपने एक रिटेल स्टोर को 9 अगस्त 2025 से स्थायी रूप से बंद करने का ऐलान कर दिया है.

    Apple winding down its business from China shut down its retail store
    Image Source: Freepik

    Apple Store In China Shut Down: टेक दिग्गज Apple Inc. ने चीन के Dalian शहर स्थित अपने एक रिटेल स्टोर को 9 अगस्त 2025 से स्थायी रूप से बंद करने का ऐलान कर दिया है. यह कंपनी के लिए एक अहम कदम है, क्योंकि यह पहली बार है जब Apple चीन में अपने किसी स्टोर को बंद कर रहा है, वो भी ऐसे समय में जब देश की अर्थव्यवस्था उपभोक्ता खर्च में सुस्ती और डिफ्लेशन जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रही है.

    Parkland Mall, जहां यह स्टोर स्थित है, अब पहले जैसा वाणिज्यिक आकर्षण नहीं रहा. Apple के मुताबिक, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगातार स्ट्रक्चरल बदलाव हो रहे हैं, और कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स पहले ही इस मॉल को अलविदा कह चुके हैं, जैसे Coach, Hugo Boss और Sandro. ऐसे में Apple ने यह फैसला लिया कि वह अपने संसाधनों को अधिक स्थिर और लाभकारी क्षेत्रों में केंद्रित करेगा.

    चीन में Apple की बिक्री पर असर

    Apple की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट बताती है कि चीन में कंपनी की बिक्री 2.3% घटकर 16 अरब डॉलर रह गई, जबकि विश्लेषकों का अनुमान 16.8 अरब डॉलर का था. यह गिरावट चीन में घटते उपभोक्ता विश्वास और खर्च में आई कमी को दर्शाती है.

    ग्राहक अनुभव प्राथमिकता

    Apple ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “हम चीन में अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Dalian में Parkland Mall का स्टोर 9 अगस्त को बंद होगा, लेकिन शहर के Olympia 66 मॉल में स्थित स्टोर सुचारू रूप से कार्य करता रहेगा.”

    कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि Parkland स्टोर के कर्मचारियों को अन्य स्टोर्स में समायोजित किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों स्टोर्स के बीच की दूरी महज 10 मिनट है.

    Apple की रणनीति में बड़ा बदलाव

    जहां चीन में मंदी का माहौल है, वहीं भारत Apple के लिए एक उभरता हुआ केंद्र बनता जा रहा है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश बन चुका है. 2025 की दूसरी तिमाही में भारत से अमेरिका को हुए स्मार्टफोन एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 44% रही, जबकि 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ 13% था.

    Apple अब भारत में iPhone 16 Pro मॉडल्स का भी निर्माण कर रहा है, जिन्हें अमेरिका एक्सपोर्ट किया जा रहा है, हालांकि Pro मॉडल्स के लिए चीन की निर्भरता अभी खत्म नहीं हुई है.

    रिटेल विस्तार की योजना जारी

    चीन में एक स्टोर बंद करने के बावजूद, Apple का वहां से पूरी तरह से पीछे हटने का इरादा नहीं है. कंपनी 16 अगस्त को शेनझेन के Uniwalk Qianhai में एक नया स्टोर खोल रही है. इसके अलावा, बीजिंग और शंघाई में भी नए रिटेल आउटलेट्स की योजना है. साल की शुरुआत में Anhui प्रांत में एक नया स्टोर पहले ही खोला जा चुका है.

    ये भी पढ़ें- 1,30,000 रुपये दे रही चीनी सरकार, 30 दिनों के लिए छुट्टी; सिर्फ इन कपल्स के लिए ये ऑफर जो...