Apple का बड़ा सरप्राइज, दिल्ली-मुंबई के बाद अब इस शहर में खुलेगा रिटेल स्टोर, 2 सितंबर को होगी ओपनिंग

    टेक जगत की दिग्गज कंपनी Apple ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है कि वह भारत में अपना तीसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. इस बार बारी है बेंगलुरु की, जहां कंपनी का नया Apple Hebbal स्टोर 2 सितंबर को खुलने वाला है.

    Apple s first retail store in Bengaluru opens on September 2
    Image Source: ANI

    टेक जगत की दिग्गज कंपनी Apple ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है कि वह भारत में अपना तीसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. इस बार बारी है बेंगलुरु की, जहां कंपनी का नया Apple Hebbal स्टोर 2 सितंबर को खुलने वाला है. यह स्टोर Apple के मुंबई (BKC) और नई दिल्ली (Saket) के बाद देश का तीसरा आधिकारिक स्टोर होगा.

    बेंगलुरु में Apple Hebbal: नए अनुभव की शुरुआत

    नया Apple Hebbal स्टोर फीनिक्स मॉल, बेंगलुरु में स्थापित होगा और दोपहर 1 बजे IST से कस्टमर्स के लिए खुल जाएगा. यह स्टोर Apple की इंडिया में रिटेल विस्तार योजना का हिस्सा है, जिससे ग्राहकों को अपने डिवाइसेज़ की खरीदारी और सर्विस के लिए नजदीकी सुविधा मिल सके. स्टोर में Apple स्पेशलिस्ट्स, क्रिएटिव जीनियसेस और बिजनेस टीम मौजूद रहेगी, जो ग्राहकों को व्यक्तिगत मदद और सलाह प्रदान करेंगी.

    ‘Today at Apple’ सेशन्स से बढ़ेगी कस्टमर एंगेजमेंट

    Apple Hebbal स्टोर में ‘Today at Apple’ नामक खास सेशन्स भी आयोजित किए जाएंगे. इन सेशन्स में एक्सपर्ट्स कस्टमर्स के साथ इंटरैक्ट करेंगे और उन्हें आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी, कोडिंग जैसे कई विषयों पर फ्री ट्रेनिंग देंगे. यह पहल खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपने Apple डिवाइस का बेहतर उपयोग करना चाहते हैं या तकनीकी स्किल्स सीखना चाहते हैं.

    भारत में Apple के पहले दो रिटेल स्टोर

    Apple ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर मुंबई के BKC में अप्रैल 2023 में खोला था. यह स्टोर दो मंजिला है और खास हैंड-क्राफ्टेड टिम्बर सीलिंग के लिए जाना जाता है. इसके बाद दूसरा स्टोर नई दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, साकेत में खुला, जो BKC स्टोर की तरह ही उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करता है.

    ग्राहकों को मिलेगा बेहतर शॉपिंग और सर्विस एक्सपीरियंस

    इन रिटेल स्टोर्स में Apple के सभी प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं, जिनमें iPhone, Mac, Apple Watch समेत अन्य डिवाइस शामिल हैं. ग्राहक खरीदारी से पहले इन्हें आजमा भी सकते हैं. इसके अलावा, स्टोर में तकनीकी सहायता, सर्विस, ट्रेड-इन और सेटअप सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं, जो ग्राहकों को बेहतरीन खरीदारी और सर्विसिंग अनुभव प्रदान करती हैं.

    ये भी पढ़ें: मनी गेम्स के चंगुल में फंसी युवा पीढ़ी खेल-खेल में हो रही बर्बाद! 45 करोड़ लोग हर साल गंवा रहे 20 हजार करोड़