नई दिल्ली: भारत पर साइबर अपराधियों की नजर सबसे ज्यादा है और अब यह खतरा पहले से कहीं अधिक गंभीर होता जा रहा है. स्विस साइबर सिक्योरिटी फर्म Acronis की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारत इस समय दुनिया का सबसे बड़ा साइबर टारगेट बन गया है. यहां तक कि भारत ने ब्राजील और स्पेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज़ सबसे ज्यादा खतरे में हैं. मई 2025 में जहां 12.4% डिवाइसेज़ पर मैलवेयर पाया गया, वहीं जून 2025 तक यह आंकड़ा 13.2% तक पहुंच गया.
ऑफिसियल ईमेल बन रहे हैं साइबर हमलों के सबसे बड़े हथियार
Acronis की रिपोर्ट में सबसे चिंताजनक बात यह सामने आई कि साइबर हमलों का बड़ा हिस्सा अब ऑफिसियल ईमेल अकाउंट्स पर हो रहा है. 2024 की शुरुआत में जहां ये हमले 20% थे, 2025 में ये बढ़कर 25.6% हो चुके हैं. साइबर अपराधी इन ईमेल्स के जरिए फिशिंग लिंक भेजकर पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और अन्य संवेदनशील जानकारियों को चुराने की कोशिश करते हैं.
AI से मिल रही है साइबर अपराधियों को ताकत
रिपोर्ट के मुताबिक Generative AI ने साइबर हमलों को और खतरनाक बना दिया है. अपराधी अब AI की मदद से नकली चालान, फिशिंग ईमेल और डीपफेक वीडियो तैयार कर रहे हैं, जो देखने में एकदम असली लगते हैं और धोखा देना आसान हो गया है. Cl0p, Akira और Qilin जैसे रैंसमवेयर गैंग ने भी अपनी गतिविधियों को तेज किया है. ये रिमोट मैनेजमेंट टूल्स के जरिए मैलवेयर फैला रहे हैं, जो बिना यूजर को पता चले सिस्टम में घुसपैठ कर सकते हैं.
कैसे करते हैं साइबर क्रिमिनल्स धोखा?
अब अपराधी सिर्फ हैकिंग नहीं करते, बल्कि AI का सहारा लेकर नकली ईमेल, मैसेज और वेबसाइट तैयार करते हैं. ये मैसेज इस तरह डिज़ाइन किए जाते हैं कि यूजर असली समझकर अपने पासवर्ड, OTP या कार्ड डिटेल्स साझा कर देता है. ऐसी सूचनाएं मिलते ही साइबर क्रिमिनल तुरंत आपका डाटा चुरा लेते हैं.
इन सेक्टरों पर सबसे ज्यादा खतरा
भारत में मैन्युफैक्चरिंग, IT और टेलीकॉम सेक्टर सबसे ज्यादा साइबर अटैक की चपेट में हैं. रैंसमवेयर हमलों के ज़रिए अपराधी कंप्यूटर लॉक कर देते हैं और फिरौती की मांग करते हैं. Acronis का कहना है कि आज सिर्फ सावधानी बरतना काफी नहीं है, बल्कि साइबर हमले के बाद उससे तेजी से उबरने की क्षमता भी जरूरी है. कंपनियों और आम लोगों को चाहिए कि वे अपनी सुरक्षा रणनीतियों को अपडेट करें.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी से फोन पर की बातचीत, रूस-यूक्रेन जंग समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा