iPhone 17 Pro: स्पीड, लुक और पावर का परफेक्ट कॉम्बो, दुनिया में मचाएगा तहलका

    iPhone 17 Pro: ऐप्पल ने अपने 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर टेक जगत को हिलाकर रख दिया, और iPhone 17 Pro इसकी सबसे चमकदार तारा बन गया.

    Apple iPhone 17 Pro launched in India check price features specs battery camera & colors
    Image Source: Social Media

    iPhone 17 Pro: ऐप्पल ने अपने 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर टेक जगत को हिलाकर रख दिया, और iPhone 17 Pro इसकी सबसे चमकदार तारा बन गया. नया A19 Pro प्रोसेसर, वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम और एल्युमिनियम बॉडी के साथ यह फोन न केवल iPhone 16 Pro से 40% ज्यादा पावरफुल है, बल्कि बैटरी लाइफ में भी अब तक का बेस्ट ऑफर करता है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,34,990 रुपये रखी गई है, और तीन स्टनिंग कलर ऑप्शंस के साथ यह प्रीमियम यूजर्स का सपना बनने को तैयार है. आइए, इस सुपरचार्ज्ड डिवाइस की हर खासियत को करीब से एक्सप्लोर करें!

    A19 Pro प्रोसेसर और कूलिंग का कमाल

    iPhone 17 Pro में ऐप्पल ने A19 Pro चिपसेट का धमाका किया है, जो 3nm प्रोसेस पर बनी है और पिछले जेनरेशन से 40% ज्यादा परफॉर्मेंस देती है. चाहे गेमिंग हो या हैवी एडिटिंग, यह चिप बिना रुके सब हैंडल करेगी. ओवरहीटिंग को कंट्रोल करने के लिए वैपर चैंबर थर्मल डिज़ाइन जोड़ा गया है, जो हीट को तेजी से डिसिपेट करता है. एल्युमिनियम यूनिबॉडी से हीट मैनेजमेंट और बेहतर हो गया है, जिससे फोन लंबे समय तक कूल रहता है. यह फीचर उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो मल्टीटास्किंग के शौकीन हैं.

    बैटरी लाइफ का नया रिकॉर्ड

    अपऐप्पल का दावा है कि iPhone 17 Pro में iPhone हिस्ट्री का सबसे शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा. एल्युमिनियम बॉडी और ऑप्टिमाइज्ड A19 Pro चिप की वजह से एनर्जी एफिशिएंसी टॉप लेवल पर है, जो पूरे दिन की यूज के बाद भी जूस बचा रखेगी. चाहे वीडियो स्ट्रीमिंग हो या AR ऐप्स, यह फोन आपको निराश नहीं करेगा. यह अपग्रेड उन यूजर्स के लिए गेम-चेंजर है, जो कांस्टेंट कनेक्टेड रहना चाहते हैं.

    ट्रिपल 48MP कैमरा सिस्टम

    iPhone 17 Pro का कैमरा सेटअप किसी मैजिक से कम नहीं – पीछे तीनों 48MP फ्यूजन सेंसर्स (मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो) पहली बार! 1x, 2x, 4x ऑप्टिकल जूम के साथ 8x टेलीफोटो तक पहुंचें, और डिजिटल में 40x तक. फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज कैमरा से सेल्फी और वीडियो कॉल्स क्रिस्टल क्लियर होंगे. Dolby Vision HDR, 4K 120fps रिकॉर्डिंग और ProRes Log सपोर्ट के साथ प्रोफेशनल वीडियोग्राफी आसान हो गई. यह सेटअप फोटो-वीडियो लवर्स के लिए ड्रीम मशीन है.

    रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल और एल्युमिनियम बॉडी

    पुराने स्क्वायर कैमरा बंप को अलविदा कहकर iPhone 17 Pro में रेक्टेंगुलर मॉड्यूल आया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा और एंटेना फिट हो गए. टाइटेनियम फ्रेम हटाकर सॉलिड एल्युमिनियम बॉडी दी गई है, जो कस्टम एक्सट्रूजन, फोर्जिंग और प्रिसिजन मशीनिंग से बनी है. बैक और फ्रंट दोनों साइड्स पर सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन है, जो ड्रॉप्स और स्क्रैचेस से बचाएगा. 8.7mm मोटाई के साथ यह फोन लाइटवेट और प्रीमियम फील देता है.

    कीमत, कलर्स और उपलब्धता

    भारत में iPhone 17 Pro की बेस प्राइस 1,34,990 रुपये (256GB वेरिएंट) से शुरू है, जो थोड़ी महंगी लगेगी लेकिन फीचर्स जस्टिफाई करेंगे. तीन कलर ऑप्शंस – ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम – उपलब्ध हैं. प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगा, और सेल 19 सितंबर से. ऐप्पल स्टोर्स, ऑनलाइन और पार्टनर रिटेलर्स से मिलेगा. अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन अपग्रेड की तलाश में हैं, तो यह वेटेड वर्थ इट.

    ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! iPhone 17 हुआ लॉन्च... फीचर्स में है दमदार; जानें स्पेसिफिकेशंस, कीमत और लुक