अंकिता भंडारी मर्डर केस के दोषी सौरभ भास्कर की बेशर्मी! अदालत से बाहर निकलकर हाथ हिलाया, मुस्कुराया.. कैमरे के सामने दिया पोज

    Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार की जिला अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों दोषियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

    ankita bhandari murder manifest saurabh bhaskar laughing and posing video
    Image Source: Social Media

    Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार की जिला अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों दोषियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हालांकि इस ऐतिहासिक फैसले की गूंज के बीच एक पल ऐसा भी आया जिसने सबका खून खौला दिया. सजा सुनाए जाने के बाद जब दोषियों को जेल ले जाया जा रहा था, उस वक्त सौरभ भास्कर हंसता हुआ कैमरे के सामने पोज देता नजर आया जैसे सजा से उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ा.

    हत्या के बाद हंसी?

    जिस शख्स पर एक मासूम लड़की की हत्या का दोष सिद्ध हुआ, वही शख्स अदालत से बाहर निकलते समय मुस्कुराता हुआ नजर आया. कैमरों के सामने हंसते हुए सौरभ भास्कर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह दृश्य न केवल अंकिता के परिजनों, बल्कि देशभर के लोगों के लिए मानसिक पीड़ा का कारण बन गया है.

    सितंबर 2022 से चल रहा था केस

    अंकिता भंडारी केस ने सितंबर 2022 में पूरे देश का ध्यान खींचा था, जब यह सामने आया कि 19 वर्षीय अंकिता को रिज़ॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके साथियों ने एक कथित वीआईपी को ‘स्पेशल सर्विस’ देने से इनकार करने पर मार डाला. अंकिता वनतारा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी.

    परिवार ने फैसले को बताया अधूरा

    हालांकि कोर्ट ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, लेकिन अंकिता के माता-पिता इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि यह सजा उस पीड़ा के सामने कुछ भी नहीं है, जो उन्होंने अपनी बेटी को खोकर झेली है. वे अब इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं और दोषियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड: 3 साल बाद इंसाफ की पहली बड़ी जीत, तीनों आरोपी दोषी करार