Prayagraj की Anamika Sharma ने 'Operation Sindoor' का झंडा लेकर 12 हजार फीट से लगाई छलांग

    Anamika Sharma jumped with the flag of 'Operation Sindoor'

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के समर्थन में देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भारत की एक बेटी ने भी अपने अनोखे अंदाज में सेना का समर्थन किया है और इसके साथ ही एक बड़ा खिताब अपने नाम किया.