बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या शो नहीं बल्कि सोशल मीडिया है. हमेशा से तकनीक को अपनाने में आगे रहे बिग बी अब इंस्टाग्राम को भी बारीकी से सीखने में जुट गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की झलक एक वीडियो के ज़रिए दी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक मज़ेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं बस ये सीख रहा हूं कि इंस्टाग्राम कैसे चलता है और उम्मीद है कि ये काम करेगा.”
“इंस्टाग्राम कैसे चलता है, बस यही सीख रहा हूं…”
यह सादगी और अपनापन भरा अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा – “Welcome to Gen Z” तो किसी ने उन्हें “क्यूटेस्ट ऑन द इंटरनेट” कह डाला. यह वीडियो पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में डाला, लेकिन जब लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त आई, तो उन्होंने इसे फीड पर भी शेयर किया. कुछ ही घंटों में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया.
सोशल मीडिया पर खुद रखते हैं नियंत्रण
दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ बच्चन अपनी सभी सोशल मीडिया गतिविधियां खुद हैंडल करते हैं. चाहे वो फोटो चुनना हो, कैप्शन लिखना हो या पोस्ट करना हर काम वो स्वयं करते हैं. ना कोई सोशल मीडिया टीम, ना कोई मैनेजर. वो पहले से X (ट्विटर) और Tumblr जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बेहद एक्टिव रहे हैं, और अब इंस्टाग्राम की बारी है.
वर्कफ्रंट पर भी एक्टिव
बिग बी इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह सीजन 11 अगस्त 2025 से Sony TV पर प्रसारित होगा और SonyLIV पर डिजिटल रूप से उपलब्ध रहेगा. उन्होंने हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में एक अहम किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
फैंस ने जताया प्यार
बिग बी के वीडियो पर आए कमेंट्स से सोशल मीडिया भर गया. किसी ने लिखा, “आप आज की तकनीक के साथ चलते हैं, ये बहुत बड़ी बात है.” एक यूजर ने तारीफ में कहा, “सीखने की कोई उम्र नहीं होती, आपने फिर साबित कर दिया.” वहीं कई फैंस ने दिल वाले इमोजी और ‘यंग फॉरएवर’ जैसे टैग्स के साथ अपनी भावनाएं जाहिर कीं.
यह भी पढ़ें: 'Saiyaara' के दबदबे को चुनौती दे रहा 'महावतार नरसिम्हा'! जानें पिछले 24 घंटों में टिकट बिक्री में कितनी हुई बढ़ोतरी