सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने विचारों और लेखन से लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले 83 वर्षीय बिग बी भले ही कई व्यस्तताओं में घिरे रहते हों, लेकिन ब्लॉग लिखना कभी नहीं भूलते. देर रात तक जागकर अपने दिल की बात शब्दों में ढालने वाले अमिताभ ने हाल ही में एक रहस्यमयी नोट साझा किया, जिसने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया.
अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग की शुरुआत अपने पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों से की. उन्होंने लिखा कि तुमने हमें पूज पूज कर पत्थर कर डाला, वो जो हम पर जुमले कसते हैं, हमें जिंदा तो समझते हैं. इसके बाद बिग बी ने लिखा समय बदलता है… दुनिया बदलती है… रवैया, आदतें, संस्कृति सब बदलती है… लोग भी बदल जाते हैं… जो लोग ‘तब’ थे, वे अब नहीं हैं, और जो अब हैं, वे जल्द ही ‘तब’ बन जाएंगे.” इस पंक्ति को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल किया कि “क्या यह संदेश किसी खास व्यक्ति या अनुभव के लिए है?
अतीत को याद करना व्यर्थ है, उसे सिर्फ संजोएं
अमिताभ ने आगे लिखा कि अतीत में जीना व्यर्थ है, उसे केवल एक याद के रूप में सहेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके पिता की कविताओं की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही गहरी है जितनी उनके समय में थी.
पियूष पांडे को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने विज्ञापन जगत के दिग्गज पियूष पांडे के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि एक क्रिएटिव जीनियस, सबसे मिलनसार दोस्त और गाइड… हमें छोड़ गया. शोक व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. उनके काम हमेशा अमर रहेंगे.
कोर्टरूम ड्रामा से लेकर ‘कल्कि 2’ तक
बिग बी जल्द ही निर्देशक ऋभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगे, जो एक कोर्टरूम थ्रिलर है. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बनर्जी और निमरत कौर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, वह नाग अश्विन की मेगा फिल्म ‘कल्कि 2’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि दिसंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, जो एक साइ-फाई और पौराणिक कथा का मिश्रण है.
यह भी पढ़ें: 'कौन बनेगा करोड़पति 17', इशित भट्ट का रूखा बर्ताव, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और माफी की पोस्ट