नई दिल्ली: भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत को चिन्हित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भरोसा जताया कि देशभर में नए आपराधिक कानूनों के पूर्ण रूप से लागू होने के बाद तीन साल के भीतर हर केस में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.
दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा, "मैं पूरे देशवासियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि चाहे एफआईआर देश के किसी भी कोने में दर्ज हो, तीन साल के भीतर न्याय मिलेगा, यह सरकार की गारंटी है."