भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने का शक्ति प्रदर्शन, LoC के पास तैनात किया टैंक, तोप और मिसाइलें

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात में पाकिस्तान की सेना ने LoC के नजदीक बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है. इसे पाकिस्तान की तरफ से अपनी युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन तो कहा जा रहा है, मगर विशेषज्ञ इसे उकसावे की कार्रवाई मान रहे हैं.

    Amid tension with India Pakistan demonstrated power deployed tanks cannons and missiles near LoC
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात में पाकिस्तान की सेना ने LoC के नजदीक बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है. इसे पाकिस्तान की तरफ से अपनी युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन तो कहा जा रहा है, मगर विशेषज्ञ इसे उकसावे की कार्रवाई मान रहे हैं. अभ्यास के दौरान लाइव फायरिंग, टैंक ऑपरेशन, मिसाइल लॉन्चिंग और उन्नत हथियार प्रणालियों की टेस्टिंग की गई.

    युद्धाभ्यास या शक्ति प्रदर्शन?

    पाकिस्तान की इस सैन्य गतिविधि में हजारों सैनिक और अधिकारी शामिल हुए. LoC के करीब होने के कारण इस ड्रिल को लेकर भारत ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. अभ्यास में पाकिस्तानी सेना के विभिन्न यूनिटों ने भाग लिया और फुल-स्केल युद्ध जैसी स्थिति को रिक्रिएट किया गया.

    पाकिस्तानी मीडिया में इस अभ्यास को देश की “रणनीतिक शक्ति का परिचायक” बताया गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती है.

    सीमा पर हलचल: सैनिकों की भारी तैनाती

    सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है. देश के विभिन्न भागों से सैन्य यूनिट्स को मोबिलाइज़ कर LoC के पास तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पाक सैनिकों को चीनी हथियारों और भारी सैन्य उपकरणों के साथ देखा जा सकता है.

    बयानबाज़ी से धमकियों तक पाकिस्तान

    पाकिस्तानी नेताओं और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते एक सप्ताह में भारत के खिलाफ लगातार आक्रामक बयान दिए हैं:

    • रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को परमाणु हमले की कई बार खुली धमकी दी.
    • पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी परमाणु हथियारों के प्रयोग की बात कही.
    • ISPR (पाकिस्तानी सेना का मीडिया विंग) भारत के खिलाफ भड़काऊ वीडियो और बयानों की झड़ी लगाए हुए है.

    इस आक्रामक रुख से क्षेत्र में शांति और स्थिरता को गहरा खतरा पैदा हो गया है.

    तनाव की जड़: पहलगाम हमला

    इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हुई, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है.

    जांच में पता चला कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों में एक पूर्व SSG कमांडो (पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स) भी शामिल था. भारत ने इस हमले को सीधा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद करार दिया है.

    क्या युद्ध की ओर बढ़ रहा है उपमहाद्वीप?

    विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान के इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भीतरूनी राजनीतिक दबाव से ध्यान भटकाना और भारत को रणनीतिक तौर पर भड़काना हो सकता है. वहीं भारत अब तक संयम बनाए हुए है लेकिन सीमा पर निगरानी और जवाबी तैयारी बढ़ा दी गई है.

    ये भी पढ़ें- जमीन के बाद अब समुद्र में भी आमने-सामने आए भारत-पाकिस्तान, नौसेनाओं ने शुरू की फायरिंग और बमबारी