'10-12 दिन का समय दूंगा...', रूस के खिलाफ बड़ी योजना बना रहे ट्रंप? युद्ध खत्म न करने पर जताई नाराजगी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 50 दिनों का समय देने के अपने पहले के फैसले को घटाकर केवल 10 से 12 दिन कर दिया है.

    America trump ultimatum to putin over russia and ukraine war stop
    Image Source: Social Media

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 50 दिनों का समय देने के अपने पहले के फैसले को घटाकर केवल 10 से 12 दिन कर दिया है. उनका कहना है कि अब और इंतजार नहीं किया जा सकता, और रूस के पास यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए बहुत कम समय बचा है. ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह पुतिन से निराश हो चुके हैं और अब उनसे कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं.

    सोमवार को स्कॉटलैंड में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने पुतिन से कई बार बात की है और कई बार हमारी बातचीत ठीक रही, लेकिन फिर भी जैसे ही मुझे लगता कि कुछ हल निकलने वाला है, पुतिन अचानक किसी शहर में रॉकेट दागने शुरू कर देते हैं और नर्सिंग होम जैसी जगहों पर मासूम लोगों को मार देते हैं." उन्होंने आगे कहा, "मैं अब पुतिन से पूरी तरह निराश हो चुका हूं. पहले जो मैंने उन्हें 50 दिन दिए थे, अब वह समय कम करके 10 से 12 दिन कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अब मैं पहले से ही जानता हूं कि आगे क्या होने वाला है."

    रूस को दिया अल्टीमेटम

    ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर रूस 50 दिनों के भीतर यूक्रेन पर हमले बंद नहीं करता है, तो अमेरिका रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. इस बीच, ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य सहायता के तौर पर पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम देने की भी घोषणा की थी. हालांकि, रूस ने ट्रंप के इस अल्टीमेटम को सिरे से खारिज कर दिया था.

    ट्रंप का नया अल्टीमेटम

    ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक बैठक के दौरान कहा, "अब और इंतजार नहीं किया जा सकता. हम कोई प्रगति नहीं देख पा रहे हैं. इसलिए मैंने पुतिन को 10 से 12 दिन की नई डेडलाइन दी है." उनका यह बयान रूस के लिए एक कड़ा संदेश है, जो अब तक युद्ध को खत्म करने की कोई ठोस पहल नहीं कर पाया है. ट्रंप का यह कदम यूक्रेन युद्ध के राजनीतिक समाधान के लिए दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे युद्ध के दोनों पक्षों के बीच जल्दी कोई निर्णय निकल सके.

    यह भी पढ़ें: भारत की नकल करने चला पाकिस्तान, फिर करवा ली फजीहत! 13वां परीक्षण में फेल हुई अबाबील मिसाइल