यूक्रेन को ब्रह्मास्त्र देगा अमेरिका! रूस को सबक सिखाने का ये प्लान; थरथराएंगे पुतिन!

    Ukraine and Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान हमेशा सुर्खियों में रहता है. कभी वे किसी मुद्दे पर सीधा बयान देते हैं, तो कभी यू-टर्न लेते हुए पूरी स्थिति को उलट देते हैं. इस बार ट्रंप ने साफ किया है कि उन्होंने कभी यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए नहीं कहा.

    America Giving Ukraine Tomahawk Missile plan to attack
    Image Source: Social Media

    Ukraine and Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान हमेशा सुर्खियों में रहता है. कभी वे किसी मुद्दे पर सीधा बयान देते हैं, तो कभी यू-टर्न लेते हुए पूरी स्थिति को उलट देते हैं. इस बार ट्रंप ने साफ किया है कि उन्होंने कभी यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए नहीं कहा. ट्रंप का कहना है कि वे केवल मानवता की बात करते हैं और किसी पर हमला करने के लिए उकसाने की बात नहीं कर सकते. हालांकि, उनके बयान के बीच एक और खबर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि ट्रंप यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर विचार कर रहे हैं, ताकि यूक्रेन रूस के भीतर हमला कर सके.

    क्या था ट्रंप का विवादित बयान

    कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि ट्रंप ने 4 जुलाई को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान रूस के अंदर घुसकर हमला करने की बात की थी. उन्होंने सवाल किया था कि अगर लंबी दूरी के हथियार दिए जाएं तो क्या कीव रूस के भीतर, खासकर मॉस्को पर हमला कर सकता है. हालांकि, ट्रंप ने इस खबर को नकारते हुए स्पष्ट किया है कि उनका ऐसा इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि वह युद्ध के पक्षधर नहीं हैं और उनका लक्ष्य किसी भी तरह की मानवीय त्रासदी से बचना है.

    टॉमहॉक मिसाइल पर विचार: नई रणनीति या बढ़ता तनाव?

    हालांकि ट्रंप ने हमला करने की बात से इंकार किया, लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइल देने पर विचार कर रहे हैं. 15 जुलाई को वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इस संभावना पर चर्चा की है कि रूस के अंदर लक्ष्यों को भेदने के लिए यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दी जाए. इन मिसाइलों से रूस के महत्वपूर्ण शहरों, जैसे मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग, को निशाना बनाया जा सकता है. हालांकि, इस मिसाइल को फिलहाल कीव को भेजे जाने वाले हथियारों की लिस्ट से हटा दिया गया है, लेकिन अगर ट्रंप का निर्णय बदलता है, तो यह कदम उठाया जा सकता है.

    क्या है टॉमहॉक मिसाइल?

    टॉमहॉक क्रूज मिसाइल एक अत्याधुनिक, सटीक हथियार है, जिसे जहाजों, पनडुब्बियों और जमीनी लांचरों से दागा जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि यह GPS आधारित है और इसकी मारक क्षमता 1,600 से 2,500 किलोमीटर तक है. इसके अलावा, यह कम ऊंचाई पर उड़कर और विशेष नेविगेशन प्रणालियों का इस्तेमाल करके दुश्मन की वायु रक्षा को भेदने में सक्षम है. इसके सबसोनिक जेट इंजन की वजह से यह दुश्मन के रडार से बचने में कामयाब रहता है. यही कारण है कि इसे एक बेहद प्रभावी और सटीक हमला करने वाला हथियार माना जाता है.

    ट्रंप और रूस के संबंध: क्या आगे कुछ बदल सकता है?

    ट्रंप की रूस के साथ बातचीत की कोशिशें अब तक सफल नहीं हो पाई हैं. उन्होंने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया था कि पुतिन "अच्छी बातें करते हैं और फिर शाम को बमबारी कर देते हैं". इससे यह स्पष्ट होता है कि ट्रंप के रूस के साथ रिश्ते एक जटिल स्थिति में हैं. हालांकि, ट्रंप की नीति के अनुसार, अगर वह रूस के खिलाफ युद्ध को और अधिक महंगा बनाने का निर्णय लेते हैं, तो टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति एक संभावित कदम हो सकती है.

    क्या यह कदम युद्ध को और बढ़ा सकता है?

    अगर ट्रंप यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल भेजने का निर्णय लेते हैं, तो यह एक नया मोर्चा खोल सकता है. रूस की प्रतिक्रिया का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन यह बात तय है कि इससे युद्ध के तनाव में और इजाफा हो सकता है. अमेरिका का यह कदम न केवल रूस के लिए बल्कि पूरी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक चुनौती हो सकता है, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच सीधे टकराव की स्थिति बन सकती है.

    यह भी पढ़ें: ईरान और अमेरिका के रिश्तों में नई तकरार, लेविंसन किडनैपिंग मामले में ईरानी अधिकारियों पर लगाए आरोप