वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद इमिग्रेशन और वीजा से जुड़े नियमों में सख्ती एक बार फिर से देखने को मिल रही है. सत्ता संभालने के शुरुआती 100 दिनों के भीतर ही अमेरिकी प्रशासन ने लगभग 4,000 विदेशी छात्रों के वीजा रद्द कर दिए हैं. इनमें से कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कुछ को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कैंपस विरोध और 'जीरो टोलरेंस' नीति की मार
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई उन छात्रों के खिलाफ तेज़ी से हुई है जो हाल ही में गाजा और फिलिस्तीन समर्थन में प्रदर्शन करते पाए गए. ट्रंप प्रशासन की "जीरो टोलरेंस" नीति के तहत, ऐसे छात्रों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है जो कैंपस अनुशासन का उल्लंघन कर रहे हैं या अमेरिकी कानूनों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल हैं.
डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं की एकजुट प्रतिक्रिया
छात्रों के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई को लेकर अमेरिका के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं ने चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि किसी भी कार्रवाई में न्यायिक प्रक्रिया और पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि छात्रों पर बिना ठोस आधार के कार्रवाई अमेरिका की वैश्विक शैक्षिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है.
विदेश मंत्री का सख्त बयान
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक प्रेस मीटिंग में स्पष्ट शब्दों में कहा, "स्टूडेंट वीजा कोई अधिकार नहीं है, यह एक विशेषाधिकार है. यदि आप क्लासरूम के बजाय प्रदर्शन और अराजकता में भाग लेंगे, तो आपको अमेरिका में रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती."
क्यों रद्द किए गए छात्रों के वीजा?
स्टेट डिपार्टमेंट के अनुसार, जिन छात्रों के वीजा रद्द किए गए उनमें से 90% पर गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं. इनमें शामिल हैं. आगज़नी, ड्रग तस्करी व वन्यजीव तस्करी, घरेलू हिंसा, शराब पीकर वाहन चलाना, चोरी व बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालना, शारीरिक हमला (500 मामले). इन आरोपों की पुष्टि के लिए स्टेट डिपार्टमेंट ने होमलैंड सिक्योरिटी के साथ मिलकर जांच की, जिसमें छात्रों के वीजा रिकॉर्ड को कानून प्रवर्तन डेटाबेस से मिलाया गया.
क्या आगे और वीजा कैटेगरीज पर पड़ेगा असर?
सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल छात्रों तक सीमित नहीं रहेगी. आने वाले समय में वर्क वीजा, पर्यटक वीजा और अन्य वीजा श्रेणियों की भी गहन समीक्षा की जा सकती है, ताकि अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम को पहले से अधिक सुरक्षित और नियंत्रित बनाया जा सके.
यह भी पढ़े: गाजा में नोटबंदी कर कैसे हमास में तबाही मचाएगा इजराइल, इस सलाह पर एक्शन ले सकते हैं PM नेतन्याहू?