यूएस ओपन में सिनर को हराकर दोबारा वर्ल्ड नंबर 1 बने अल्काराज , ट्रंप की मौजूदगी से बढ़ा रोमांच!

    Carlos Alcaraz US Open 2025: न्यूयॉर्क की फ्लशिंग मीडोज़ में शनिवार रात टेनिस प्रेमियों ने वो मुकाबला देखा जिसे आने वाले सालों तक याद किया जाएगा. स्पेन के युवा सितारे कार्लोस अल्काराज ने इटली के यानिक सिनर को चार सेटों में मात देकर दूसरी बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की गद्दी फिर से हासिल कर ली.

    Alcaraz becomes world number 1 again after defeating Sinner in US Open
    Image Source: Social Media

    Carlos Alcaraz US Open 2025: न्यूयॉर्क की फ्लशिंग मीडोज़ में शनिवार रात टेनिस प्रेमियों ने वो मुकाबला देखा जिसे आने वाले सालों तक याद किया जाएगा. स्पेन के युवा सितारे कार्लोस अल्काराज ने इटली के यानिक सिनर को चार सेटों में मात देकर दूसरी बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की गद्दी फिर से हासिल कर ली.

    स्कोरलाइन थी: 6-2, 3-6, 6-1, 6-4, लेकिन कहानी इससे कहीं आगे थी. टेनिस कोर्ट पर दो टाइटन्स की भिड़ंत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित एंट्री, और दर्शकों का शोर, सब कुछ इस मुकाबले को एक ऐतिहासिक रंग दे गया.

    दोनों दिग्गज, तीसरी भिड़ंत, नया इतिहास

    अल्काराज और सिनर के बीच यह इस सीजन की तीसरी ग्रैंड स्लैम फाइनल भिड़ंत थी, जो टेनिस इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया. अल्काराज जहां फ्रेंच ओपन में सिनर पर भारी पड़े थे, वहीं विंबलडन में सिनर ने बदला लिया था. लेकिन अब यूएस ओपन में बाज़ी फिर से अल्काराज के हाथ रही.

    यह जीत सिर्फ एक खिताब नहीं थी, बल्कि अल्काराज ने वर्ल्ड नंबर 1 की रैंकिंग भी वापस पा ली, जो उन्होंने सितंबर 2023 के बाद पहली बार हासिल की है.

    सिनर का सपना टूटा, जीत का सिलसिला थमा

    अगर यानिक सिनर यह मुकाबला जीत जाते तो वे पिछले 17 वर्षों में लगातार दो यूएस ओपन खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनते. लेकिन अल्काराज ने यह सपना तोड़ दिया. सिनर का हार्ड कोर्ट ग्रैंड स्लैम में 27 मैचों का विजय अभियान भी यहीं थम गया.

    गौरतलब है कि रोजर फेडरर ने 2008 में लगातार पांचवीं बार यूएस ओपन जीतकर आखिरी बार ऐसा करिश्मा किया था.

    जोकोविच को हराकर पहुंचे थे फाइनल में

    अल्काराज ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर सभी को चौंका दिया था. दूसरी ओर, सिनर ने फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. दोनों की राह आसान नहीं थी, लेकिन अल्काराज का सफर कहीं ज़्यादा दमदार रहा, उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया.

    ट्रंप की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस, स्टेडियम में मिली-जुली प्रतिक्रिया

    मैच शुरू होने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्टेडियम में एंट्री ने माहौल को और भी गरमा दिया. सुरक्षा कारणों से मुकाबला 30 मिनट देरी से शुरू हुआ और जब ट्रंप को स्क्रीन पर दिखाया गया, तो दर्शकों ने जयकार और हूटिंग का मिला-जुला रिएक्शन दिया.

    आर्थर ऐश स्टेडियम की 24 हज़ार की क्षमता वाली सीटों में से केवल तीन-चौथाई ही भरी थीं, जब मुकाबला शुरू हुआ. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, माहौल भी उत्साह, शोर और रोमांच से भरता गया.

     टेनिस की नई प्रतिद्वंद्विता

    अल्काराज और सिनर के बीच की लड़ाई अब फेडरर-नडाल जैसे क्लासिक मुकाबलों की याद दिलाने लगी है. पिछले 12 महीनों में, दोनों ने टेनिस जगत पर राज किया है. हालांकि अल्काराज का सिनर के खिलाफ रिकॉर्ड 6-1 है, फिर भी हर मैच में टक्कर कांटे की होती है.

    यह भी पढ़ें- भारत पर और टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? अमेरिकी वित्त मंत्री के बयान से मची हलचल, जानिए पूरा मामला