अजब-गजब! इस देश में मंत्री की कुर्सी पर बैठा AI, करप्शन का करेगा सफाया, रिश्वतखोरों की उड़ी नींद

    Albania AI Minister: तकनीक की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का क्रेज तो बहुत पुराना है, लेकिन अल्बानिया ने इसे राजनीति के मैदान में उतार कर एक नया और अनोखा प्रयोग किया है. प्रधानमंत्री एडी रामा ने अपनी नई कैबिनेट में देश का पहला डिजिटल मंत्री नियुक्त किया है, जिसका नाम ‘डिएला’ रखा गया है.

    albania ai virtual minister diella to carb corruption
    Meta AI

    Albania AI Minister: तकनीक की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का क्रेज तो बहुत पुराना है, लेकिन अल्बानिया ने इसे राजनीति के मैदान में उतार कर एक नया और अनोखा प्रयोग किया है. प्रधानमंत्री एडी रामा ने अपनी नई कैबिनेट में देश का पहला डिजिटल मंत्री नियुक्त किया है, जिसका नाम ‘डिएला’ रखा गया है. यह मंत्री इंसानी नहीं, बल्कि पूरी तरह से एआई तकनीक पर आधारित है और इसका काम भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है.

    डिजिटल मंत्री जो भ्रष्टाचार को करेगा खत्म

    डिएला का मुख्य उद्देश्य सरकारी फंडिंग प्रोजेक्ट्स की निगरानी करना और सार्वजनिक निविदाओं यानी पब्लिक टेंडर्स में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकना है. प्रधानमंत्री रामा का कहना है कि अब देश के सभी टेंडर 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त होंगे. यह वर्चुअल मंत्री देश के डिजिटल प्लेटफॉर्म e-Albania पर एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर पहले से ही सक्रिय है, जो पारंपरिक अल्बानियन पोशाक में यूजर्स को सरकारी सेवाओं की जानकारी भी देता है.

    राजनीतिक पृष्ठभूमि और भविष्य की योजना

    अल्बानिया की सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी ने हालिया संसदीय चुनावों में भारी जीत हासिल की है और चौथी बार लगातार सत्ता में लौट आई है. हालांकि, संविधान में बड़े बदलाव के लिए पार्टी को अधिक बहुमत की जरूरत है. सरकार ने 2027 तक यूरोपीय संघ की सदस्यता पाने का वादा किया है, जबकि विपक्ष इसे केवल घोषणा मात्र मानता है. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाए, लेकिन संसद सत्र में हिस्सा लिया.

    तकनीकी और कानूनी चुनौती

    कानूनी विशेषज्ञ इस नयी पहल पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक एआई आधारित डिजिटल मंत्री को संवैधानिक रूप से आधिकारिक दर्जा दिया जा सकता है या नहीं. हालांकि, सरकार का दावा है कि यह तकनीक भ्रष्टाचार को कम करने के साथ-साथ अल्बानिया को डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगी.

    भ्रष्टाचार के खिलाफ उम्मीद की किरण

    अल्बानिया में 1990 के बाद से भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या रही है, जिसने देश की प्रगति में बाधा डाली है. अब यह देखना बाकी है कि क्या ‘डिएला’ वर्चुअल मंत्री इस काली छाया को मिटाने में मदद करेगा या यह केवल एक राजनीतिक नाटक साबित होगा. लेकिन एक बात तय है कि इस अनोखे प्रयोग से अल्बानिया ने डिजिटल और राजनीतिक दुनिया में नया इतिहास रचने की शुरुआत कर दी है.

    ये भी पढ़ें: अब आपके मन की बातें पढ़ लेगा कंप्यूटर, सोचते ही पूरी कर देगा इच्छा, चेहरे को पढ़कर समझ जाएगा सबकुछ