अक्षय कुमार ने परेश रावल पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना! 'हेरा फेरी 3' बाहर होना पड़ा महंंगा; कोर्ट पहुंची बात

    बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. अभिनेता परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से जहां फैंस हैरान रह गए, वहीं अब अभिनेता और निर्माता अक्षय कुमार ने कड़ा कदम उठाते हुए परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है.

    Akshay Kumar Sues Paresh Rawal 25 Crore Sends Legal Notice
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. अभिनेता परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से जहां फैंस हैरान रह गए, वहीं अब अभिनेता और निर्माता अक्षय कुमार ने कड़ा कदम उठाते हुए परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है.

    कानूनी कार्रवाई की वजह

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस Cape of Good Films ने यह नोटिस भेजा है, जिसमें परेश रावल पर ‘बेहद गैर-पेशेवर रवैये’ का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, परेश ने न सिर्फ फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, बल्कि शूटिंग भी शुरू कर दी थी. इसके बावजूद उन्होंने अचानक फिल्म से किनारा कर लिया. सूत्रों ने बताया, "अगर उन्हें फिल्म नहीं करनी थी, तो साइनिंग अमाउंट लेने और शूटिंग शुरू कराने से पहले ही इनकार कर देना चाहिए था. इससे न केवल प्रोड्यूसर को आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि फिल्म की पूरी योजना पर असर पड़ा है."

    बॉलीवुड में नई चेतावनी?

    एक सूत्र ने कहा, "बॉलीवुड में अब यह समय आ गया है कि कलाकार यह समझें कि जैसे हॉलीवुड में अनुशासन है, वैसे ही अब यहां भी प्रोड्यूसर अपनी मेहनत और पैसा लेकर किसी की मनमानी नहीं सहेंगे." यह पहली बार है जब अक्षय कुमार ने अपने किसी सह-कलाकार के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया है. हालांकि, इस पूरे विवाद पर अभी तक न तो अक्षय कुमार और न ही परेश रावल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है.

    परेश रावल ने दी सफाई

    हाल में सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई थी कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को ‘क्रिएटिव डिफरेंसेज़’ के चलते छोड़ा है. लेकिन परेश ने खुद X (पूर्व में ट्विटर) पर सफाई देते हुए लिखा, “मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा फिल्म से अलग होने का फैसला किसी भी तरह के रचनात्मक मतभेद के कारण नहीं था. मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता से मेरा कोई क्रिएटिव डिसएग्रीमेंट नहीं है.” इस बीच, सुनील शेट्टी ने हाल ही में हेरा फेरी 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म का टीज़र तैयार हो चुका है और इसे IPL 2025 फिनाले से पहले रिलीज़ किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: 90 के दशक का बॉलीवुड: अनु अग्रवाल का चौंकाने वाला खुलासा – अंडरवर्ल्ड के साए में चलता था फिल्मी कारोबार