अक्षय कुमार, जो अपनी फिटनेस, अनुशासन और शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, ने एक बार फिर फैशन की दुनिया में कदम रखा. 12 साल बाद, उन्होंने रैंप वॉक किया और सोशल मीडिया पर उनके इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो गए. इस बार, अक्षय कुमार ने प्रसिद्ध डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. लेकिन इस खास इवेंट में उनके हाथ में एक टहनी पकड़कर चलने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
रैंप वॉक के दौरान अक्षय कुमार ने एक खास रॉयल इंडियन लुक अपनाया था. वह आइवरी रंग की बंदगला शेरवानी में बहुत ही आकर्षक नजर आ रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज और सिल्वर जूते पहने हुए थे. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और उनकी फिटनेस और स्टाइल को लेकर तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया.
क्यों ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार?
जहां एक ओर अक्षय कुमार के रैंप वॉक को लेकर उनके फैंस तारीफों के पुल बांध रहे थे, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी एक खास हरकत को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. रैंप पर चलते हुए, अक्षय कुमार एक हरे रंग की टहनी उखाड़ लेते हैं और हाथ में उसे लेकर पोज करने लगते हैं. इस अजीबो-गरीब हरकत के बाद कुछ यूजर्स ने अक्षय कुमार का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर क्या हो रही है चर्चा
कुछ यूजर्स ने अक्षय की इस हरकत को लेकर मजाक किया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो लिखा, "कढ़ी पत्ता लेकर आने वाली कौन सी बात है?" वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "पैसों के लिए इंसान क्या-क्या करता है." एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कढ़ी पत्ता कुमार" और एक और यूजर ने लिखा, "कुछ पत्तियां खाकर विमल पान मसाला छोड़ने की कोशिश करते हुए अक्षय कुमार."
लेकिन ट्रोलिंग के बावजूद, अक्षय के फैंस ने दी सराहना
हालांकि कुछ लोग अक्षय कुमार के इस पोज़ पर मजाक कर रहे थे, लेकिन उनके फैंस ने उनकी वापसी को लेकर जमकर तारीफ की. फैंस को यह देख कर खुशी हुई कि अक्षय कुमार 12 साल बाद रैंप पर लौटे और अपनी फैशन सेंस को एक बार फिर साबित किया. अक्षय कुमार की यह रैंप वॉक सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और तारीफों का मिश्रण बन गई, लेकिन एक बात तो तय है कि उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
यह भी पढ़ें: हूजूर हमें कोई दिक्कत नहीं... अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, तो हाथ जोड़ पाकिस्तान ने स्वीकारी बात